ETV Bharat / state

नर्मदापुरम से पचमढ़ी को जोड़ने वाले तवा पुल की मरम्मत में लापरवाही पर कांट्रेक्टर के खिलाफ FIR

नर्मदापुरम से पचमढ़ी को जोड़ने वाला तवा पुल की मरम्मत कार्य में लापरवाही एवं अनावश्यक लेटलतीफी करने पर कांट्रेक्टर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है. वहीं सुखतवा पर बने अंग्रेजो के समय के बने पुल से भारी वाहन के चलते 10 अप्रैल को भरभरा कर गिर गया था. वहीं अब टूटे हुए पुल के बाजू से बने वैकल्पिक मार्ग के बाद हल्के वाहनों को निकाला जा रहा है. जिले को जोड़ने बाली नेशनल हाइवे 69 भोपाल नागपुर के सांथ ही वैकल्पिक रास्ते से लोगो को सफर करना पड़ रहा है. (FIR against contractor for negligence) (Tawa bridge connecting Narmadapuram to Pachmarhi)

FIR against contractor for negligence
तवा पुल की मरम्मत में लापरवाही पर FIR
author img

By

Published : May 9, 2022, 11:41 AM IST

नर्मदापुरम। तवा पुल पर ठेकेदार की लापरवाही के चलते चार माह बाद भी काम पूरा नहीं हो सका है. करीब चार माह पहले शुरू हुए स्टेट हाइवे नर्मदापुरम से जबलपुर पचमढ़ी को जोड़ने बाले तवा पुल को भी एमपीआरडीसी की एवं ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा अब नर्मदापुरम की जनता को भुगतना होगा. संभागीय प्रबंधक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के प्रवीण निमझे ने थाना नर्मदापुरम में कॉन्ट्रैक्टर एचपी मिश्रा मेसर्स मिश्रा कंस्ट्रक्शन भोपाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 288 336 एवं 420 के तहत प्रकरण दर्ज करवाया है.

चार माह ट्रैफिक बंद रहा फिर भी काम अधूरा : संभागीय प्रबंधक प्रवीण नीमजे ने बताया कि कांट्रेक्टर के साथ अनुबंध अनुसार 19 अक्टूबर 2021 से तवा पुल की मरम्मत के लिए पुल पर से आवागमन पूर्णताः प्रतिबंधित किया गया था. 4 महीने तक यातायात प्रतिबंधित रहने के बावजूद भी कॉन्ट्रैक्टर द्वारा मरम्मत कार्य एवं रेलिंग निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया. कांट्रेक्टर को पत्रों एवं दूरभाष के दौरान सूचना देने के उपरांत भी कांट्रेक्टर द्वारा इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई. निमजे ने बताया कि कॉन्ट्रैक्टर की लापरवाही के कारण तवा पुल जैसे महत्वपूर्ण पुल पर सेफ्टी हेजार्ड की स्थिति उत्पन्न हो गई है.कांट्रेक्टर द्वारा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के विनिर्देश के क्लोज 112 अनुसार कार्यस्थल पर सेफ्टी ऑफिसर एवं सुरक्षा यंत्रों की भी नियुक्ति नहीं की गई है एवं क्लोज 813 के अनुसार ना ही कार्यस्थल पर ट्रैफिक कौन चेतावनी पट्टी झंडे एवं फ्लैग मैन प्रदान किए गए हैं.

लाडली लक्ष्मी 2.0 कार्यक्रम में जमकर हुई अव्यवस्था, बच्चियों को नहीं मिली कुर्सियां

नदी के पुल के पास कच्चे रास्ते से निकाल रहे वाहन : वहीं, 10 अप्रैल को रविवार को जिले से जोड़ने बाले एनएचआई का पुल भी भारी वाहन का वजन सहन नहीं कर सका था और एक 138 चके का ट्राले से पुल भरभराकर गिर गया था. इसके बाद सुखतवा में नदी के पुल के पास कच्चे रास्ते से वाहन निकाले जा रहे हैं. दरअसल, नर्मदापुरम जिले के पास सुखतवा में ब्रिटिश काल में बना पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद नेशनल हाइवे 69 पर बंद यातायात शुरू हो गया. हादसे के 55 घंटे बाद क्षतिग्रस्त पुल के पास बने कच्चे सिंगल लेन के रास्ते से हल्के लोडिंग वाहन निकलना शुरू हुए. केसला पुलिस एक-एक कर वाहन निकाल रहे हैं. (FIR against contractor for negligence) (Tawa bridge connecting Narmadapuram to Pachmarhi)

नर्मदापुरम। तवा पुल पर ठेकेदार की लापरवाही के चलते चार माह बाद भी काम पूरा नहीं हो सका है. करीब चार माह पहले शुरू हुए स्टेट हाइवे नर्मदापुरम से जबलपुर पचमढ़ी को जोड़ने बाले तवा पुल को भी एमपीआरडीसी की एवं ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा अब नर्मदापुरम की जनता को भुगतना होगा. संभागीय प्रबंधक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के प्रवीण निमझे ने थाना नर्मदापुरम में कॉन्ट्रैक्टर एचपी मिश्रा मेसर्स मिश्रा कंस्ट्रक्शन भोपाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 288 336 एवं 420 के तहत प्रकरण दर्ज करवाया है.

चार माह ट्रैफिक बंद रहा फिर भी काम अधूरा : संभागीय प्रबंधक प्रवीण नीमजे ने बताया कि कांट्रेक्टर के साथ अनुबंध अनुसार 19 अक्टूबर 2021 से तवा पुल की मरम्मत के लिए पुल पर से आवागमन पूर्णताः प्रतिबंधित किया गया था. 4 महीने तक यातायात प्रतिबंधित रहने के बावजूद भी कॉन्ट्रैक्टर द्वारा मरम्मत कार्य एवं रेलिंग निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया. कांट्रेक्टर को पत्रों एवं दूरभाष के दौरान सूचना देने के उपरांत भी कांट्रेक्टर द्वारा इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई. निमजे ने बताया कि कॉन्ट्रैक्टर की लापरवाही के कारण तवा पुल जैसे महत्वपूर्ण पुल पर सेफ्टी हेजार्ड की स्थिति उत्पन्न हो गई है.कांट्रेक्टर द्वारा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के विनिर्देश के क्लोज 112 अनुसार कार्यस्थल पर सेफ्टी ऑफिसर एवं सुरक्षा यंत्रों की भी नियुक्ति नहीं की गई है एवं क्लोज 813 के अनुसार ना ही कार्यस्थल पर ट्रैफिक कौन चेतावनी पट्टी झंडे एवं फ्लैग मैन प्रदान किए गए हैं.

लाडली लक्ष्मी 2.0 कार्यक्रम में जमकर हुई अव्यवस्था, बच्चियों को नहीं मिली कुर्सियां

नदी के पुल के पास कच्चे रास्ते से निकाल रहे वाहन : वहीं, 10 अप्रैल को रविवार को जिले से जोड़ने बाले एनएचआई का पुल भी भारी वाहन का वजन सहन नहीं कर सका था और एक 138 चके का ट्राले से पुल भरभराकर गिर गया था. इसके बाद सुखतवा में नदी के पुल के पास कच्चे रास्ते से वाहन निकाले जा रहे हैं. दरअसल, नर्मदापुरम जिले के पास सुखतवा में ब्रिटिश काल में बना पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद नेशनल हाइवे 69 पर बंद यातायात शुरू हो गया. हादसे के 55 घंटे बाद क्षतिग्रस्त पुल के पास बने कच्चे सिंगल लेन के रास्ते से हल्के लोडिंग वाहन निकलना शुरू हुए. केसला पुलिस एक-एक कर वाहन निकाल रहे हैं. (FIR against contractor for negligence) (Tawa bridge connecting Narmadapuram to Pachmarhi)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.