होशंगाबाद। किसान पहले ही ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से परेशान है. वहीं अब रबी की फसलों में सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने से किसान परेशान हैं. जिसके चलते किसानों ने एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार ज्ञापन सौंपा और जल्द ही सिवनी-मालवा नहर से पानी छोड़ने की मांग की.
किसानों ने बताया कि ओलावृष्टि से हमारी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई थी. उसके बाद भी उन्होंने दोबारा बोनी की लेकिन अब नहर का पानी नहीं मिलने से फसल में पलेवा भी नहीं लग पा रहा है.