होशंगाबाद। खेतों में बिजली सप्लाई और रिश्वत के खिलाफ किसानों ने बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सभी किसान बिजली विभाग के ऑफिस पहुंचकर आधिकारियों से बात करने पहुंचे. जहां उन्होंने कर्मचारी के द्वारा की जा रही लापरवाही, भ्रष्टाचार को अधिकारियों के सामने रखा.
किसानों ने लगाया पैसे लेने का आरोप
खेतों में बिजली सप्लाई के लिए निजी रूप से खेतों में ट्रांसफार्मर लगवाया जाता है. जिसके लगवाने समेट मेंटेनेंस के नाम पर किसानों से जमकर पैसा लिया जा रहा है. साथ ही कई फर्जी रसीद देकर किसानों से रुपए लिए जा रहे हैं. किसानों का कहना है कि विभाग खराब ट्रांसफार्मर नहीं बदल रहा. साथ ही फर्जी तरीके से ऑइल बदलने के नाम पर रसीद काटा जा रहा है. किसानों ने अधिकारियों से मांगी की है कि उन्हें 10 घंटे बिजली दी जाए. किसानों का साफ कहना है कि अगर 7 दिनों के अंदर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वो बिजली विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे.