ETV Bharat / state

पिछले साल 8 लोगों की मौत से भी नहीं चेते किसान, लगातार जलाई जा रही पराली - itarsi

पिछले कई दिनों से नरवाई जलाई जा रही है जिसके चलते खेत में भी आग लग रही है. वहीं इटारसी के आस पास के क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से नरवाई जलाई जा रही है, जिससे आस पास के क्षेत्र में आसमान पर धुंए की चादर बिछी हुई है.

Farmers not warned of the death of eight people last year, continuous burning
किसान जला रहे है पराली, हो रहे कई हादसे
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 7:05 PM IST

होशंगाबाद। जिला प्रशासन के तमाम जागरूकता अभियान बेकार साबित होते नजर आ रहे हैं. किसान लगातार खेतों में पराली जला रहे हैं, जिसके चलते खेतों में आग लग रही है. पिछले साल इटारसी के पास के गांव पांजराकला में पराली में आग की चपेट में आने से 8 लोगों ने अपनी जान गवाई थी बावाजूद इसके किसान इस साल भी खेतों में पराली जला रहे हैं.

किसान लगातार खेतों में बड़े पैमाने में पराली जला रहा है, जिससे खेतों में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. वहीं पराली जलने से उठने वाला धुआं हवा में घुल रहा है और वातावरण को प्रदूषित कर रहा है.

इटारसी के आसपास के गांवों जैसे सोनासांवरी, धोखेड़ा, रैसलपुर लोहारिया, पांजरा, तारारोड़ा, निमसाडिया आदि गावों में पिछले दो दिनों में बड़े पैमाने में पराली जलाई गई है. जिसके चलते पूरे शहर और आस-पास के क्षेत्र में आसमान पर धुंए की चादर बिछी हुई थी. कई लोगों ने आखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की, वहीं धुंए के कारण धूप की तेजी भी कम रही.

होशंगाबाद। जिला प्रशासन के तमाम जागरूकता अभियान बेकार साबित होते नजर आ रहे हैं. किसान लगातार खेतों में पराली जला रहे हैं, जिसके चलते खेतों में आग लग रही है. पिछले साल इटारसी के पास के गांव पांजराकला में पराली में आग की चपेट में आने से 8 लोगों ने अपनी जान गवाई थी बावाजूद इसके किसान इस साल भी खेतों में पराली जला रहे हैं.

किसान लगातार खेतों में बड़े पैमाने में पराली जला रहा है, जिससे खेतों में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. वहीं पराली जलने से उठने वाला धुआं हवा में घुल रहा है और वातावरण को प्रदूषित कर रहा है.

इटारसी के आसपास के गांवों जैसे सोनासांवरी, धोखेड़ा, रैसलपुर लोहारिया, पांजरा, तारारोड़ा, निमसाडिया आदि गावों में पिछले दो दिनों में बड़े पैमाने में पराली जलाई गई है. जिसके चलते पूरे शहर और आस-पास के क्षेत्र में आसमान पर धुंए की चादर बिछी हुई थी. कई लोगों ने आखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की, वहीं धुंए के कारण धूप की तेजी भी कम रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.