ETV Bharat / state

होशंगाबाद : टमाटर लगाकर किसान ने दो लाख का कमाया मुनाफा - टमाटर का बंपर उत्पादन

होशंगाबाद के केसला में किसान गगन चौधरी ने कृषि को लाभ का धंधा बनाकर खूब आय प्राप्त की है. किसान ने टमाटर का बंपर उत्पादन कर तीन लाख रुपए से ज्यादा की आय प्राप्त की है.

Farmer earned two lakhs profit by planting tomatoes in Hoshangabad
कृषि में लाभ
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 7:48 PM IST

होशंगाबाद। यह कहानी है होशंगाबाद जिले के विकासखंड केसला के किसान गगन चौधरी की, जिन्होंने ना केवल कृषि को लाभ का धंधा बनाया है, बल्कि कृषि से अपने परिवार को भी खुशहाल किया है. गगन चौधरी ने बताया कि उन्होंने कृषि विभाग "आत्मा" परियोजना अंतर्गत खरीफ 2020 में टमाटर का बीज (किस्म विशाल सुपर) और मिर्ची का बीज (किस्म रेवती सुपर) का एक एकड़ क्षेत्र में लगाई गई थी.

Farmer earned two lakhs profit by planting tomatoes in Hoshangabad
खेती का निरीक्षण करते अधिकारी

टमाटर का बंपर उत्पादन

उन्होंने बताया कि कृषि विभाग और कृषि वैज्ञानिकों से प्राप्त आवश्यक तकनीकी सलाह एवं निर्धारित तकनीकी पैकेज अनुसार आदान सामग्री का उपयोग कर टमाटर का अत्यधिक उत्पादन प्राप्त किया है. एक एकड़ के रकबे में लगभग 550 क्विंटल (2500 कैरेट) टमाटर उत्पादन प्राप्त किया गया है.

2 लाख रुपए की हुई आय

गगन चौधरी ने बताया कि टमाटर की बिक्री करते हुए अभी तक उन्होंने लगभग 3 लाख रुपए की आय प्राप्त की है. कृषक ने बताया कि उन्हें उत्पादन में लगभग 1 लाख रुपए की लागत लगी है ,इस तरह एक एकड़ में लगभग 2 लाख रुपए का शुद्ध मुनाफा प्राप्त किया गया है. कृषक की सफलता को देखते हुए क्षेत्र के अन्य कृषक भी कृषि के साथ-साथ उद्यानिकी फसलों में सब्जी उत्पादन कर प्रति एकड़ अधिक मुनाफा प्राप्त करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं.

कृषि अधिकारियों ने किया निरीक्षण

कृषि के जिला स्तरीय दल ने भी कृषक गगन चौधरी के टमाटर प्रदर्शन प्रक्षेत्र का भी निरीक्षण किया, जिसमें उप संचालक कृषि जिला होशंगाबाद जीतेंद्र सिंह, कृषि महाविद्यालय पवारखेड़ा के कृषि वैज्ञानिक डॉ. संजय कटहल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

होशंगाबाद। यह कहानी है होशंगाबाद जिले के विकासखंड केसला के किसान गगन चौधरी की, जिन्होंने ना केवल कृषि को लाभ का धंधा बनाया है, बल्कि कृषि से अपने परिवार को भी खुशहाल किया है. गगन चौधरी ने बताया कि उन्होंने कृषि विभाग "आत्मा" परियोजना अंतर्गत खरीफ 2020 में टमाटर का बीज (किस्म विशाल सुपर) और मिर्ची का बीज (किस्म रेवती सुपर) का एक एकड़ क्षेत्र में लगाई गई थी.

Farmer earned two lakhs profit by planting tomatoes in Hoshangabad
खेती का निरीक्षण करते अधिकारी

टमाटर का बंपर उत्पादन

उन्होंने बताया कि कृषि विभाग और कृषि वैज्ञानिकों से प्राप्त आवश्यक तकनीकी सलाह एवं निर्धारित तकनीकी पैकेज अनुसार आदान सामग्री का उपयोग कर टमाटर का अत्यधिक उत्पादन प्राप्त किया है. एक एकड़ के रकबे में लगभग 550 क्विंटल (2500 कैरेट) टमाटर उत्पादन प्राप्त किया गया है.

2 लाख रुपए की हुई आय

गगन चौधरी ने बताया कि टमाटर की बिक्री करते हुए अभी तक उन्होंने लगभग 3 लाख रुपए की आय प्राप्त की है. कृषक ने बताया कि उन्हें उत्पादन में लगभग 1 लाख रुपए की लागत लगी है ,इस तरह एक एकड़ में लगभग 2 लाख रुपए का शुद्ध मुनाफा प्राप्त किया गया है. कृषक की सफलता को देखते हुए क्षेत्र के अन्य कृषक भी कृषि के साथ-साथ उद्यानिकी फसलों में सब्जी उत्पादन कर प्रति एकड़ अधिक मुनाफा प्राप्त करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं.

कृषि अधिकारियों ने किया निरीक्षण

कृषि के जिला स्तरीय दल ने भी कृषक गगन चौधरी के टमाटर प्रदर्शन प्रक्षेत्र का भी निरीक्षण किया, जिसमें उप संचालक कृषि जिला होशंगाबाद जीतेंद्र सिंह, कृषि महाविद्यालय पवारखेड़ा के कृषि वैज्ञानिक डॉ. संजय कटहल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.