होशंगाबाद। जिले के कलेक्टर धनंजय सिंह के आदेशानुसार और सहायक जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में, आबकारी विभाग की टीम लगातार अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को आबकारी विभाग ने इटारसी शहर में चिन्हित स्थलों पर दबिश दी और अवैध शराब जब्त की.
आबकारी विभाग ने इटारसी शहर के गरीबी लाइन क्षेत्र एवं सूरज गंज क्षेत्र में चढ़ी हुई हाथ भट्टियां तोड़ीं और हाथ भट्टी में कच्ची मंदिरा बनाने में प्रयुक्त सामान सहित 30 लीटर कच्ची शराब को जब्त करने की कार्रवाई की. जानकारी के मुताबिक सूरज गंज क्षेत्र बस डिपो के पीछे झाड़ियों के अंदर छिपाकर रखे गए कुप्पों में भरा हुआ लगभग 750 किलो महुआ लहान लावारिस स्थिति में बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया. वहीं मामले में कुल 4 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं और 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, वहीं एक आरोपी की तलाश की जा रही है.
कार्रवाई में 750 किलो ग्राम महुआ लहान और 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई है. वहीं इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त इटारसी शहर राजेश साहू, आबकारी मुख्य आरक्षक के के चौरे, आरक्षक मदन सिंह रघुवंशी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.