होशंगाबाद। इटारसी शहर में कई स्थानों पर आबकारी विभाग अवैध देसी शराब और महुआ लहान के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर से विभाग ने कलेक्टर धनंजय सिंह के आदेशानुसार और जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में चिन्हित स्थलों पर दबिश देकर 35 लीटर कच्ची शराब और 450 किलोग्राम महुआ लहान जब्त की.
पढ़े: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 28 पेटी अवैध शराब के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
5 आरोपियों पर मामला दर्ज
जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि आज शहर के झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र, न्यास कॉलोनी और आसिफाबाद क्षेत्र में चढ़ी हुई हाथ भट्टी तोड़ी गई. साथ ही कच्ची मदिरा बनाने में उपयोग सामान सहित 35 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई. वहीं झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र में जमीन के अंदर छिपाकर रखे लगभग 450 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त की गई. इस कार्रवाई में कुल 5 प्रकरण आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए. इस दौरान वृत्त के आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू, आबकारी मुख्य आरक्षक केके चौरे, आरक्षक मदन सिंह रघुवंशी शामिल रहे.
जमकर बिक रही अंग्रेजी अवैध शराब
जिले में जहां आबकारी विभाग देसी शराब के खिलाफ मुहिम चला रही है, तो वहीं अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब भी धड़ल्ले से बिक रही है, जिस पर कार्रवाई तक नहीं की जा रही है. ढाबों में बिना किसी किसी डर के अवैध शराब लोगों को परोसी जा रही है, जिस पर रोक लगाने की आवश्यकता है.