होशंगाबाद। इटारसी में आबकारी विभाग द्वारा देशी शराब के 50 क्वार्टर, अंग्रेजी शराब व्हिस्की के 28 क्वार्टर, 20 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा और 12 सौ किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर 4 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. जब्त शराब की अनुमानित कीमत 55 हजार रुपए बताई जा रही है. इस कार्रवाई से अवैध शराब तस्करों में हडकंप मचा हुआ है. होशंगाबाद में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के निर्देशन में आबकारी बल द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक इटारसी शहर के नाला मोहल्ला क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान पेड़ों पर टंगे हुए और जमीन के अंदर बनाए गए चेंबर में छिपाकर रखे गए कुप्पों में भरा हुआ महुआ, लाहन भारी मात्रा में बरामद किया गया. वहीं एक अन्य कार्रवाई में ग्राम मेहरा में एक रिहायशी मकान से देसी शराब के 50 क्वार्टर एवं विदेशी शराब व्हिस्की के 28 क्वार्टर जब्त किए गए हैं. आबकारी बल द्वारा दबिश दिए जाने की भनक लगते ही आरोपी सागर चौरे मौके से फरार हो गया. फरार आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.