होशंगाबाद। सिवनी मालवा तहसील के शासकीय नेहरु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वैक्सीनेशन की ऑनलाइन बुकिंग के दौरान वेबसाइट की तकनीकी खराबी और टेक्निकल ज्ञान नहीं होने के चलते आमजन को परेशानी से रूबरू होना पड़ा. पहले तो वैक्सीन लगवाने आए लोग सूची में अपना नाम ढूंढते रहे. जब नाम नहीं मिला, तो उसके बाद लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया.
दूसरी लिस्ट में आया नाम
इसके लिए एक दिन पूर्व चिकित्सा विभाग की ओर से वेबसाइट पर वैक्सीन आवंटित की जाती हैं. ऑनलाइन बुकिंग करवानी पड़ती है. इसी के अंतर्गत रविवार रात ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई, जिस पर लोगों ने वैक्सीन बुक करवा दी. सोमवार सुबह कोई होशंगाबाद तो कोई इटारसी से वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचा, तो कई लोगों को वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया गया. बताया जा रहा है कि, तकनीकी खराबी होने के कारण सूची में लोगों के नाम नहीं आ पा रहे थे, जिसके बाद दूसरी लिस्ट लाई गई, जिसमें सभी के नाम आ गए.
टीकाकरण के सवालों पर भड़के डीएम, बोले- कोई नहीं मरेगा, मैं जिम्मेदारी लेता हूं
इसी बीच परेशान लोग विरोध जताने लगे. विरोध की सूचना मिलते ही एसडीएम अखिल राठौर ने मौके पर नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा और नायब तहसीलदार नीलेश पटेल को भेजा. इसके बाद समस्या का समाधान हुआ.