ETV Bharat / state

वेतन नही मिलने से नपा कर्मचारियों का प्रदर्शन, नपा सीएमओ ने दिया ये तर्क

होशंगाबाद नगरपालिका कर्मचारियों ने जनवरी माह का वेतन नही मिलने पर बुधवार को नपा के मुख्य गेट में ताला डालने की कोशिश की. वहीं विरोध में जमकर नारेबाजी की.

Employees try to lock the Napa Gate for getting salary in hoshngabad
नपा गेट पर ताला लगाने की कोशिश
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 8:35 PM IST

Updated : Feb 12, 2020, 11:31 PM IST

होशंगाबाद। एक महीने से रुका हुआ वेतन नहीं मिलने पर नपा के कर्मचारियों ने बुधवार को नपा के मुख्य गेट में ताला डालने की कोशिश और जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों का कहना है कि सीएमओ ने नपा कर्मचारियों को हर महीने की दस तारीख तक वेतन देने का प्रावधान जारी किया था. लेकिन जनवरी का वेतन अभी तक नही दिया गया है.

नपा गेट पर ताला लगाने की कोशिश

इस पर नपा सीएमओ का कहना है कि 'कर्मचारी संम्पत्ति कर की वसूली नहीं कर पा रहे हैं. इन्हें वेतन कहा से दिया जाए, क्योंकि इसी वसूले कर से कर्मचारियों का वेतन बनता है.' साथ ही सीएमओ ने बताया कि अब कर की वसूली नही करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी, जिसमें उनका निलंबन भी किया जा सकता है.

होशंगाबाद। एक महीने से रुका हुआ वेतन नहीं मिलने पर नपा के कर्मचारियों ने बुधवार को नपा के मुख्य गेट में ताला डालने की कोशिश और जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों का कहना है कि सीएमओ ने नपा कर्मचारियों को हर महीने की दस तारीख तक वेतन देने का प्रावधान जारी किया था. लेकिन जनवरी का वेतन अभी तक नही दिया गया है.

नपा गेट पर ताला लगाने की कोशिश

इस पर नपा सीएमओ का कहना है कि 'कर्मचारी संम्पत्ति कर की वसूली नहीं कर पा रहे हैं. इन्हें वेतन कहा से दिया जाए, क्योंकि इसी वसूले कर से कर्मचारियों का वेतन बनता है.' साथ ही सीएमओ ने बताया कि अब कर की वसूली नही करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी, जिसमें उनका निलंबन भी किया जा सकता है.

Last Updated : Feb 12, 2020, 11:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.