होशंगाबाद। एक महीने से रुका हुआ वेतन नहीं मिलने पर नपा के कर्मचारियों ने बुधवार को नपा के मुख्य गेट में ताला डालने की कोशिश और जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों का कहना है कि सीएमओ ने नपा कर्मचारियों को हर महीने की दस तारीख तक वेतन देने का प्रावधान जारी किया था. लेकिन जनवरी का वेतन अभी तक नही दिया गया है.
इस पर नपा सीएमओ का कहना है कि 'कर्मचारी संम्पत्ति कर की वसूली नहीं कर पा रहे हैं. इन्हें वेतन कहा से दिया जाए, क्योंकि इसी वसूले कर से कर्मचारियों का वेतन बनता है.' साथ ही सीएमओ ने बताया कि अब कर की वसूली नही करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी, जिसमें उनका निलंबन भी किया जा सकता है.