होशंगाबाद। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुक्रवार को मिंटो हाल भोपाल से दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के द्वितीय चरण में बनी रसोई का बस स्टैंड होशंगाबाद में ऑनलाइन लोकार्पण किया गया. इस दौरान माया नारोलिया, प्रकाश शिवहरे, विकास नारोलिया, महेश चौकसे, लोकेश तिवारी, अजय रतनानी एवं जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, एसडीएम आदित्य रिछारिया, सीएमओ माधुरी शर्मा उपस्थित रहे.
10 रुपये में मिलेगा गरीबों को भोजन
गरीबों और मध्यम वर्ग के ग्रामीण मजदूरों के साथ-साथ शहर आने वाले गरीबों ओर कामगारों को 10 रुपये में भोजन उपलब्ध कराने की यह योजना है. कांग्रेस की सरकार आने के बाद कमलनाथ ने इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया था. लंबे अरसे के बाद झाबुआ में एक बार फिर से दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना शुरू हुई है.
होगी सतत निगरानी
रसोई योजना की सतत निगरानी के लिए बनाएं गए दीनदयाल रसोई पोर्टल का भी मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया. पोर्टल में प्रतिदिन लाभान्वित हितग्राहियों की संख्या, रसोई केन्दों के विवरण, ऑनलाइन रसोई केन्द्रों व नगरीय निकायों को दान देने की सुविधा पर नजर रखेगी. इस पोर्टल में एक डैशबोर्ड भी है, जिससे योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता के साथ विभिन्न केंद्रों में योजना के क्रियान्वयन की बेहतर समीक्षा हो सकेगी.