ETV Bharat / state

Dussehra 2022: रावण और कुंभकरण के पुतले का दहन, ड्रोन कैमरे की नजर से देखें नजारा

इटारसी के गांधी स्‍टेडियम में रामलीला के दौरान भगवान राम द्वारा रावण के पुतले को अग्निबाण से मार कर दहन किया गया. इस नजारे को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ लगी थी. साथ ही कार्यक्रम के दौरान शहर की व्यवस्था को दुरुस्त करने में दिन रात जुटे रहने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. (Dussehra 2022 Narmadapuram) (Itarsi nagar palika Ramleela programme) (Gandhi Stadium Ramleela programme) (Sukha Sarovar Ramleela Programme)

Itarsi nagar palika Ramleela programme
नर्मदापुरम रावण का पुतला दहन
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 11:24 AM IST

नर्मदापुरम। इटारसी में नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित रामलीला महोत्‍सव के रंगारंग कार्यक्रम का समापन रावण दहन के बाद हो गया. यहां गांधी स्टेडियम में आयोजित रामलीला में राम रावण का युद्ध हुआ. युद्ध के बाद स्टेडियम पर बने 40 फीट के रावण और कुंभकरण के पुतले का दहन किया गया. इस नजारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. (Dussehra 2022 Narmadapuram) (Itarsi nagar palika Ramleela programme)

रावण और कुंभकरण के पुतले का दहन

जमकर हुई आतिशबाजी: गांधी मैदान और सूखा सरोवर में भगवान राम ने युद्ध में रावण का वध किया इसके बाद उनका अयोध्‍या में राज्‍याभिषेक हुआ. साथ ही दोनों स्‍थानों पर रावण और कुंभकरण के पुतले को दहन किया गया. इस अवसर पर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे, उपाध्‍यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, पूर्व नगर पालिका अध्‍यक्ष रवि किशोर जायसवाल, सीएमओ हेमेश्‍वरी पटले, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, समस्‍त सभापति, पार्षद की उपस्थित में रावण के वध के दौरान जमकर आतिशबाजी हुई.

Dussehra 2022 Narmadapuram
नर्मदापुरम रावण का पुतला

Ujjain: महाकाल के अभिषेक के बाद रावण दहन कार्यक्रम में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान, शमी के पेड़ का पूजन किया

इन लोगों का हुआ सम्‍मान: नवरात्रि में प्रशासनिक व्‍यवस्‍था, सुरक्षा व्‍यवस्‍था के साथ शहर की बिजली व्‍यवस्‍था दुरुस्‍त रखने वाले अधिकारी एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, तहसीलदार राजीव कहार, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, टीआई रामस्‍नेही चौहान, बिजली विभाग प्रबंधक डेलन पटेल के साथ ही श्रीरामलीला के मंच का संचालन कर रहे पार्षद राहुल प्रधान, रामलीला मैदान की व्‍यवस्‍थाएं देखने वाले समाजसेवी संजीव दीपू अग्रवाल को सम्‍मानित किया गया. (Gandhi Stadium Ramleela Programme) (Sukha Sarovar Ramleela Programme) (Burning of effigies of Ravana Kumbhakaran in Itarsi )

नर्मदापुरम। इटारसी में नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित रामलीला महोत्‍सव के रंगारंग कार्यक्रम का समापन रावण दहन के बाद हो गया. यहां गांधी स्टेडियम में आयोजित रामलीला में राम रावण का युद्ध हुआ. युद्ध के बाद स्टेडियम पर बने 40 फीट के रावण और कुंभकरण के पुतले का दहन किया गया. इस नजारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. (Dussehra 2022 Narmadapuram) (Itarsi nagar palika Ramleela programme)

रावण और कुंभकरण के पुतले का दहन

जमकर हुई आतिशबाजी: गांधी मैदान और सूखा सरोवर में भगवान राम ने युद्ध में रावण का वध किया इसके बाद उनका अयोध्‍या में राज्‍याभिषेक हुआ. साथ ही दोनों स्‍थानों पर रावण और कुंभकरण के पुतले को दहन किया गया. इस अवसर पर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे, उपाध्‍यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, पूर्व नगर पालिका अध्‍यक्ष रवि किशोर जायसवाल, सीएमओ हेमेश्‍वरी पटले, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, समस्‍त सभापति, पार्षद की उपस्थित में रावण के वध के दौरान जमकर आतिशबाजी हुई.

Dussehra 2022 Narmadapuram
नर्मदापुरम रावण का पुतला

Ujjain: महाकाल के अभिषेक के बाद रावण दहन कार्यक्रम में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान, शमी के पेड़ का पूजन किया

इन लोगों का हुआ सम्‍मान: नवरात्रि में प्रशासनिक व्‍यवस्‍था, सुरक्षा व्‍यवस्‍था के साथ शहर की बिजली व्‍यवस्‍था दुरुस्‍त रखने वाले अधिकारी एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, तहसीलदार राजीव कहार, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, टीआई रामस्‍नेही चौहान, बिजली विभाग प्रबंधक डेलन पटेल के साथ ही श्रीरामलीला के मंच का संचालन कर रहे पार्षद राहुल प्रधान, रामलीला मैदान की व्‍यवस्‍थाएं देखने वाले समाजसेवी संजीव दीपू अग्रवाल को सम्‍मानित किया गया. (Gandhi Stadium Ramleela Programme) (Sukha Sarovar Ramleela Programme) (Burning of effigies of Ravana Kumbhakaran in Itarsi )

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.