होशंगाबाद। जिले में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. सेमरी हरचंद गांव की रेलवे लाइन के नीचे से बहने वाली मारू नदी के उफान पर होने के चलते एक बाइक सवार अपनी पत्नी सहित बह गया, जिसे मछुआरों ने बचा लिया.
पत्नी सहित मारू नदी में बहा बाइक सवार, मछुआरों ने बचाई जान
होशंगाबाद के सोहागपुर ब्लाक के ग्राम सेमरी हरचंद की रेलवे लाइन के नीचे से बहने वाली मारू नदी में एक बाइक सवार अपनी पत्नी सहित बह गया, जिन्हें मछुआरों की मदद से बचा लिया गया.
पत्नी सहित मारू नदी में बहा बाइक सवार
होशंगाबाद। जिले में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. सेमरी हरचंद गांव की रेलवे लाइन के नीचे से बहने वाली मारू नदी के उफान पर होने के चलते एक बाइक सवार अपनी पत्नी सहित बह गया, जिसे मछुआरों ने बचा लिया.
Intro:होशंगाबाद जिले के सोहागपुर ब्लाक के ग्राम सेमरी हरचंद की रेलवे लाइन के नीचे से बहने वाली मारू नदी को पार करते हुए एक बाइक सवार अपनी पत्नी सहित बह गया। गनीमत थी कि उस समय पर मछुआरे वहां मौजूद थे तो उन्होंने युवक और उस महिला को बचा लिया। उस व्यक्ति की मोटरसाइकिल भी बह गई जिसे मछुआरों की मदद से बाहर निकाला गया।
Body:ग्राम सेमरी हरचंद से बहने वाली मारू नदी में रास्ता ना होने के कारण लोग रेलवे लाइन की पुलिया के नीचे से निकलते हैं। इसी रास्ते से रेलवे लाइन के दूसरी ओर निवास करने वाले लगभग 15 से 20 गांव के लोग आवागमन करते हैं। यह बाइक सवार भी अपने गांव से सेमरी हरचंद किसी काम से आ रहा था जैसे ही वह रेलवे पुल के नीचे पहुंचा और वहां से अपनी बाइक पर गुजर रहा था तभी पानी के बहाव में मोटरसाइकिल सहित बह गया। Conclusion:ईश्वर का शुक्र है कि वहां पर मछुआरे मौजूद थे जिनकी मदद से उसे महिला सहित और उसकी मोटरसाइकिल को बाहर निकाला गया।
Body:ग्राम सेमरी हरचंद से बहने वाली मारू नदी में रास्ता ना होने के कारण लोग रेलवे लाइन की पुलिया के नीचे से निकलते हैं। इसी रास्ते से रेलवे लाइन के दूसरी ओर निवास करने वाले लगभग 15 से 20 गांव के लोग आवागमन करते हैं। यह बाइक सवार भी अपने गांव से सेमरी हरचंद किसी काम से आ रहा था जैसे ही वह रेलवे पुल के नीचे पहुंचा और वहां से अपनी बाइक पर गुजर रहा था तभी पानी के बहाव में मोटरसाइकिल सहित बह गया। Conclusion:ईश्वर का शुक्र है कि वहां पर मछुआरे मौजूद थे जिनकी मदद से उसे महिला सहित और उसकी मोटरसाइकिल को बाहर निकाला गया।