ETV Bharat / state

डीआरएम ने इटारसी-होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण - inspects Itarsi-Hoshangabad railway station

भोपाल रेल मंडल के डीआरएम उदय बोरवणकर नें इटारसी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. डीआरएम ने स्टेशन पर जो भी आवश्यक निर्माण कार्य है उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया. डीआरएम ने रेलवे स्टाफ के रनिंग रूम और रेलवे कॉलोनी की समस्याओं को देखा. इसके साथ ही डीआरएम ने होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया.

DRM inspected Itarsi railway station
डीआरएम ने इटारसी रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 8:34 PM IST

होशंगाबाद। भोपाल रेल मंडल के डीआरएम उदय बोरवणकर नें अधिकारियों के साथ इटारसी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. डीआरएम ने रेलवे स्टेशन में बने रनिंंग रूम का जायजा लिया. साथ ही रेलवे स्टाफ के रनिंग रूम और रेलवे कॉलोनी की समस्या से रूबरू भी हुए. डीआरएम उदय बोरवणकर ने इटारसी पहुंचकर 12 बंगला और 18 बंगला स्थित रनिंग रूम में अधिकारियों के साथ पौधरोपण किया. इस दौरान डीआरएम ने यात्री सेवाओं तथा संरक्षण उपकरणों का भी निरीक्षण किया. इसके साथ ही डीआरएम ने होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया.

  • इटारसी रेलवे का बड़ा सेटअप

डीआरएम ने कहा कि इटारसी रेलवे का सबसे बड़ा सेटअप है. पिछले दिनों मालगोदाम की समस्या देखने आया था. आज रेलवे कर्मचारियों के रनिंग रूम और रेलवे कॉलोनी में क्या दिक्कतें है देखने आया हूं.

DRM visited Hoshangabad station
डीआरएम ने होशंगाबाद स्टेशन का किया दौरा

डीआरएम ने होशंगाबाद स्टेशन का किया दौरा

होशंगाबाद में रेलवे के कार्यों का डीआरएम उदय बोरवणकर ने जायजा लिया. डीआरएम ने बताया कि भोपाल से बरखेड़ा तक थर्ड लाइन का काम चल रहा है. घाट और0 पहाड़ी क्षेत्र में 5 टनल बनाई जा रही हैं. संभवतः यह काम 2022 तक पूरा हो जाएगा. डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी चर्चा की.

  • इटारसी रेलवे स्टेशन काफी पुराना

इटारसी रेलवे स्टेशन काफी पुराना है. यहां पर विकास नहीं हुए है. रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर टाईल्स के साथ लाईटिंग का कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा फुटओवर का कार्य किया जा रहा है. धीरे-धीरे एक एक फेज में कार्य किया जा रहा है.

  • मार्च तक गरीबी लाइन अंडर ब्रिज का काम करें पूरा

डीआरएम उदय बोरवणकर ने शुक्रवार को गरीबी अंडर ब्रिज का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को इस अंडर ब्रिज का बचा निर्माण कार्य मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस कार्य में बाधा बने अतिक्रमण को भवन मालिक ने हटा लिया है. इसलिए अब काम शुरू हो जाएगा. इससे पहले डीआरएम ने विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा से इटारसी-होशंगाबाद के रेलवे प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा की. इस दौरान विधायक ने न्यास कॉलोनी अंडरपास के लिए रेलवे की अनुमति देने के साथ ही सोनासांवरी रेलवे गेट पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग रखी. इस पर डीआरएम ने कहा कि अंडरपास मे रेलवे का हिस्सा रेलवे बनाएगी. वह राज्य सरकार के हिस्से को उनकी एजेंसी बनाएगी.

  • मालगोदाम को शहर से बाहर करेंगे शिफ्ट

मालगोदाम शिफ्टिंग मुद्दे पर डीआरएम ने कहा कि इस पर हमने विधायक और जिला कलेक्टर से चर्चा की है. इटारसी के मालगोदाम को शहर से बाहर विदिशा की तर्ज पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है. हालांकि कौन सी जगह मालगोदाम शिफ्ट होगा, यह डीआरएम ने नहीं बताया है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों से चर्चा कर जगह तलाश करेंगे.

होशंगाबाद। भोपाल रेल मंडल के डीआरएम उदय बोरवणकर नें अधिकारियों के साथ इटारसी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. डीआरएम ने रेलवे स्टेशन में बने रनिंंग रूम का जायजा लिया. साथ ही रेलवे स्टाफ के रनिंग रूम और रेलवे कॉलोनी की समस्या से रूबरू भी हुए. डीआरएम उदय बोरवणकर ने इटारसी पहुंचकर 12 बंगला और 18 बंगला स्थित रनिंग रूम में अधिकारियों के साथ पौधरोपण किया. इस दौरान डीआरएम ने यात्री सेवाओं तथा संरक्षण उपकरणों का भी निरीक्षण किया. इसके साथ ही डीआरएम ने होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया.

  • इटारसी रेलवे का बड़ा सेटअप

डीआरएम ने कहा कि इटारसी रेलवे का सबसे बड़ा सेटअप है. पिछले दिनों मालगोदाम की समस्या देखने आया था. आज रेलवे कर्मचारियों के रनिंग रूम और रेलवे कॉलोनी में क्या दिक्कतें है देखने आया हूं.

DRM visited Hoshangabad station
डीआरएम ने होशंगाबाद स्टेशन का किया दौरा

डीआरएम ने होशंगाबाद स्टेशन का किया दौरा

होशंगाबाद में रेलवे के कार्यों का डीआरएम उदय बोरवणकर ने जायजा लिया. डीआरएम ने बताया कि भोपाल से बरखेड़ा तक थर्ड लाइन का काम चल रहा है. घाट और0 पहाड़ी क्षेत्र में 5 टनल बनाई जा रही हैं. संभवतः यह काम 2022 तक पूरा हो जाएगा. डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी चर्चा की.

  • इटारसी रेलवे स्टेशन काफी पुराना

इटारसी रेलवे स्टेशन काफी पुराना है. यहां पर विकास नहीं हुए है. रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर टाईल्स के साथ लाईटिंग का कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा फुटओवर का कार्य किया जा रहा है. धीरे-धीरे एक एक फेज में कार्य किया जा रहा है.

  • मार्च तक गरीबी लाइन अंडर ब्रिज का काम करें पूरा

डीआरएम उदय बोरवणकर ने शुक्रवार को गरीबी अंडर ब्रिज का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को इस अंडर ब्रिज का बचा निर्माण कार्य मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस कार्य में बाधा बने अतिक्रमण को भवन मालिक ने हटा लिया है. इसलिए अब काम शुरू हो जाएगा. इससे पहले डीआरएम ने विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा से इटारसी-होशंगाबाद के रेलवे प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा की. इस दौरान विधायक ने न्यास कॉलोनी अंडरपास के लिए रेलवे की अनुमति देने के साथ ही सोनासांवरी रेलवे गेट पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग रखी. इस पर डीआरएम ने कहा कि अंडरपास मे रेलवे का हिस्सा रेलवे बनाएगी. वह राज्य सरकार के हिस्से को उनकी एजेंसी बनाएगी.

  • मालगोदाम को शहर से बाहर करेंगे शिफ्ट

मालगोदाम शिफ्टिंग मुद्दे पर डीआरएम ने कहा कि इस पर हमने विधायक और जिला कलेक्टर से चर्चा की है. इटारसी के मालगोदाम को शहर से बाहर विदिशा की तर्ज पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है. हालांकि कौन सी जगह मालगोदाम शिफ्ट होगा, यह डीआरएम ने नहीं बताया है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों से चर्चा कर जगह तलाश करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.