नर्मदापुरम। नर्मदापुरम के सेमरी हरचंद रोड पर बनी एक दरगाह को कुछ असामाजिक तत्वों ने केसरिया रंग से रंगकर क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. घटना से आहत एक समुदाय के लोगों ने कुछ स्थानों पर तोड़फोड़ कर दी और चक्काजाम जैसे हालात पैदा हो गये. मामले की सूचना मिलते ही बाबई पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाकर शांत किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
नाराज लोगों ने लगाया जाम
इस घटना के बाद बाबई में हालात कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गए. एक समुदाय के लोगों ने नाराज होकर चक्काजाम कर दिया. इससे रोड पर वाहनों की लंबी कतारें दोनों ओर लग गईं. जैसे ही इस बात की जानकारी प्रशासन को लगी, आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर जाम खुलवाया. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.
उज्जैन में आज बाबा महाकाल का सूर्य देवता के रूप में हुआ आकर्षक श्रृंगार, करिए दर्शन
दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई
बाबई टीआई हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि - "देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने दरगाह को भगवा रंग में रंग दिया था. घटना से गुस्साए एक सामुदाय के लोगों ने वाहनों को रोक लिया था. लेकिन अब स्थिति सामान्य है, उन्हें समझाइश दे दी गई है. जल्द ही अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी". वहीं बाबई तहसीलदार ने भी तनाव फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
(Disrespect of Dargah in Narmadapuram)