होशंगाबाद। गुरमखेड़ी रेलवे स्टेशन हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक विक्षिप्त महिला घायल हो गई. महिला इस घटना में बुरी तरह झुलस गई है, गनीमत रही की उसकी जान बच गई. फिलहाल उसका इलाज होशंगाबाद जिला अस्पताल में चल रहा है.
महिला को देख वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना रेल्वे स्टेशन मास्टर को दी, जिसके बाद रेलवे के कर्मचारियों और यात्रियों उसे नीचे उतारा. महिला को 108 एम्बुलेंस से हॉस्पिटल में पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था.