ETV Bharat / state

हिरण के झुंड कर रहे फसल को चौपट, ग्रामीणों ने वन विभाग से लगाई गुहार - Villagers are harming crops

होशंगाबाद के खेतों में हिरणों की धमाचौकड़ी मची हुई है. एक साथ निकलने वाले हिरण के झुंड़ फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग को हिरण के झुंड पर अंकुश लगाने की मांग की है.

Deer herds are destroying the crop
हिरण के झुंड कर रहे फसल को चौपट
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 3:00 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 3:18 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी के पास इन दिनों खेतों में हिरणों की धमाचौकड़ी मची हुई है. एक साथ निकलने वाले हिरण के झुंड़ फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से हिरण के झुंड पर अंकुश लगाने की मांग की है.

हिरण के झुंड कर रहे फसल को चौपट

हिरण के झुंड खेतों में गेहूं, चने की फसल को खाए जा रहे हैं. जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है. जिले के घोघरी, बिछुआ, नांदनेर, रूपापुर, गजपुर, सिलारी, चिल्लई, गुर्रा, भट्टी, नयागांव, मलोथर, तीखड, टांगना, सोनतलाई ग्रामीणों ने वन विभाग से गुहार लगाते हुए जल्द हिरण के झंडों पर अंकुश लगाए जाने का आग्रह किया है.

होशंगाबाद। इटारसी के पास इन दिनों खेतों में हिरणों की धमाचौकड़ी मची हुई है. एक साथ निकलने वाले हिरण के झुंड़ फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से हिरण के झुंड पर अंकुश लगाने की मांग की है.

हिरण के झुंड कर रहे फसल को चौपट

हिरण के झुंड खेतों में गेहूं, चने की फसल को खाए जा रहे हैं. जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है. जिले के घोघरी, बिछुआ, नांदनेर, रूपापुर, गजपुर, सिलारी, चिल्लई, गुर्रा, भट्टी, नयागांव, मलोथर, तीखड, टांगना, सोनतलाई ग्रामीणों ने वन विभाग से गुहार लगाते हुए जल्द हिरण के झंडों पर अंकुश लगाए जाने का आग्रह किया है.

Intro:होशंगाबाद इटारसी के समीपस्थ आधा दर्जन से अधिक खेतों में लगी फसल को इन दिनों हिरण के झुंड नुकसान पहुंचा रहे हैं ग्रामीणों ने वन विभाग से हिरण के झुंड पर अंकुश लगाने की मांग की है।Body:इन दिनों खेतों में लगी गेहूं चने की फसल को जंगली जानवर हिरण के झुंड द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिससे किसान हाथी परेशान दिखाई दे रहे हैं।घोघरी, बिछुआ, नांदनेर, रूपापुर, गजपुर,सिलारी,चिल्लई,गुर्रा,भट्टी, नयागांव,मलोथर,तीखड,टांगना,सोनतलाई ठेकेदारों ने वन विभाग से गुहार लगाई कि जल्दी हिरण के झंडों पर अंकुश लगाए जाए जिससे उनकी फसल नुकसान होने से बच सकेंConclusion:खेतों में इन दिनों भारी संख्या में हिरणों के झुंड देखे जा सकते हैं वहीं वन विभाग द्वारा उन पर कार्यवाही करने की बाद ग्रामीणों द्वारा की जा रही है।
बाईट
सोहन मालवीय ग्रामीण
Last Updated : Dec 30, 2019, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.