होशंगाबाद। बॉलीवुड सिंगर दलेर मेहंदी ने पकिस्तान में भारतीय सिनेमा पर प्रतिबंध लगाने पर पकिस्तान को करारा जवाब दिया है. दलेर मेहंदी ने कहा कि पाकिस्तान भले ही बैन कर दे, लेकिन दो साल का पाकिस्तानी बच्चा भी मेरा गाना सुनकर ही खाना खाता है. उनका कहना है कि मुझे गर्व है कि मेरे गाने पर, क्योंकि चीन, जापान, अमेरिका हर देश की आर्मी इस पर डांस करती है.
दलेर मेंहदी का कहना है कि 1996 में पाकिस्तान में जाकर चैरिटी शो किया था. शो के दौरान 7 करोड़ लोग इकट्ठा हुए थे.,जिसे मैंने कैंसर अस्पताल को डोनेट किया था. वहीं धारा 370 में बदलाव को लेकर उनका कहना है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोग पीएम मोदी के आभारी हैं. उनका कहना है कि इस पर उन्होंने एक गाना भी गाया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
दलेर मेहंदी अपने परिवार के साथ एक रेस्टॉरेंट का उद्धघाटन करने के लिए होशंगाबाद आये थे. यहां वे नर्मदा किनारे के पौधारोपण कर लोगों गो सेवा के लिए प्रेरित कर रहे हैं.