ETV Bharat / state

Crime News नर्मदापुरम में सगे फूफा ने की नाबालिग भतीजी की हत्या, पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगी रेप की पुष्टि - सगे फूफा ने नाबालिग भतीजी की हत्या

इंसान के अंदर का शैतान कब जा जाए कोई नहीं जानता. नर्मदापुरम से एक बड़ी सनसनीखेज घटना सामने आई है. इसमें एक सगे फूफा ने अपनी 9 साल की नाबालिग भतीजी की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को जंगल में फेंक दिया था. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया. दुष्कर्म की पुष्टि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी. पुलिस ने फूफा को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. (Real uncle killed minor niece in narmadapuram)

Real uncle killed minor niece in narmadapuram
नर्मदापुरम में सगे फूफा ने की नाबालिग भतीजी की हत्या
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 1:59 PM IST

नर्मदापुरम। इटारसी के केसला ब्लाक में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक सगे फूफा ने अपनी 9 साल की मासूम को बाइक से चॉकलेट दिलाने के बहाने दुकान ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. बच्ची ने जब घर में घटना के बारे में बताने कहा तो मासूम का गला दबाकर हत्या कर दी और उसका शव जंगल में फेंक दिया. (Narmadapuram crime news) (Real uncle killed minor niece in narmadapuram)

प्रेम प्रसंग में नाबालिग की हत्या: लड़की के परिजनों ने बिछाया था करंट का जाल, 11 गिरफ्तार

रात भर पुलिस ने जंगल में ढूंढा मासूम का शवः मिली जानकारी के अनुसार शिकायत के बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की. बताते हैं सुबह 5 बजे नाबालिग का शव मिला था. इस संबंध में एसी गुरुकरन सिंह ने बताया कि नाबालिक की हत्या तो हुई है, लेकिन रेप की पुष्टि पोस्ट मार्टम के बाद ही हो पाएगी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बेटी के पिता ने बताया कि वह पत्नी के साथ मजदूरी पर चले गए. घर में बेटी और दादी थी. दोपहर 12:00 बजे बेटी की गुम होने की जानकारी मोबाइल पर मिली तो लंच टाइम में 1 बजे घर आए. पूछताछ की तो फूफा ने बताया कि उसने बाइक से चॉकलेट दिला कर दुकान पर ही छोड़ दिया था. उसके बाद वह कहां गई उसे नहीं मालूम. पिता और परिजनों ने गांव में बेटी की तलाश की. जब बेटी नहीं मिली तो आरोपी फूफा ने पुलिस की हंड्रेड डायल को सूचना दी. पुलिस और परिजन को आरोपी फूफा मिस गाइड करता रहा. (police search dead body of innocent in forest overnight)

चौथी कक्षा में पढ़ती थी नाबालिगः माता-पिता की सबसे बड़ी बेटी 9 साल की थी. वह कक्षा 4 में पढ़ रही थी. इससे छोटा बेटा 7 साल का है. पुलिस ने शव को बरामद कर शव को सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी बैतूल जिले का है जो 2 दिन पहले अपनी ससुराल आया था. करीब डेढ़ साल पहले ही उसकी शादी केसला ब्लाक में हुई थी और वह 2 दिन से बैतूल से ससुराल आया हुआ था. (Minor used to study in fourth grade)

नर्मदापुरम। इटारसी के केसला ब्लाक में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक सगे फूफा ने अपनी 9 साल की मासूम को बाइक से चॉकलेट दिलाने के बहाने दुकान ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. बच्ची ने जब घर में घटना के बारे में बताने कहा तो मासूम का गला दबाकर हत्या कर दी और उसका शव जंगल में फेंक दिया. (Narmadapuram crime news) (Real uncle killed minor niece in narmadapuram)

प्रेम प्रसंग में नाबालिग की हत्या: लड़की के परिजनों ने बिछाया था करंट का जाल, 11 गिरफ्तार

रात भर पुलिस ने जंगल में ढूंढा मासूम का शवः मिली जानकारी के अनुसार शिकायत के बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की. बताते हैं सुबह 5 बजे नाबालिग का शव मिला था. इस संबंध में एसी गुरुकरन सिंह ने बताया कि नाबालिक की हत्या तो हुई है, लेकिन रेप की पुष्टि पोस्ट मार्टम के बाद ही हो पाएगी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बेटी के पिता ने बताया कि वह पत्नी के साथ मजदूरी पर चले गए. घर में बेटी और दादी थी. दोपहर 12:00 बजे बेटी की गुम होने की जानकारी मोबाइल पर मिली तो लंच टाइम में 1 बजे घर आए. पूछताछ की तो फूफा ने बताया कि उसने बाइक से चॉकलेट दिला कर दुकान पर ही छोड़ दिया था. उसके बाद वह कहां गई उसे नहीं मालूम. पिता और परिजनों ने गांव में बेटी की तलाश की. जब बेटी नहीं मिली तो आरोपी फूफा ने पुलिस की हंड्रेड डायल को सूचना दी. पुलिस और परिजन को आरोपी फूफा मिस गाइड करता रहा. (police search dead body of innocent in forest overnight)

चौथी कक्षा में पढ़ती थी नाबालिगः माता-पिता की सबसे बड़ी बेटी 9 साल की थी. वह कक्षा 4 में पढ़ रही थी. इससे छोटा बेटा 7 साल का है. पुलिस ने शव को बरामद कर शव को सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी बैतूल जिले का है जो 2 दिन पहले अपनी ससुराल आया था. करीब डेढ़ साल पहले ही उसकी शादी केसला ब्लाक में हुई थी और वह 2 दिन से बैतूल से ससुराल आया हुआ था. (Minor used to study in fourth grade)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.