होशंगाबाद। एसपीएम गेट नंबर 4 के पास एक निजी शेयर ट्रेडिंग कंपनी के ऑफिस पर क्राइम ब्रांच की 5 सदस्य टीम ने छापामार कार्रवाई की. इससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम देर रात से बंद कमरे में ट्रेडिंग कंपनी से जानकारी जुटा रही थी. जिसके बाद ट्रेडिंग कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ की गई. इसके साथ ही कंपनी द्वारा उपयोग में लाए जा रहे कम्प्यूटर एवं अन्य दस्तावेजों की जानकारी निकाली गई है. जिन्हें जब्त कर भोपाल ले जाया गया है.
शेयर ट्रेडिंग कंपनी में क्राइम ब्रांच द्वारा कार्रवाई में वित्तीय अनियमितता का मामला जुड़ा हो सकता है. कल दोपहर से 5 सदस्यीय टीम द्वारा कंपनी के ऑफिस में पहुंच फाइलों एवं कर्मचारियों से इस लंबी पूछताछ में वित्तीय अनियमितता का मामला हो सकता है. कल दोपहर से चल रही इस बंद कमरे में कार्रवाई में क्राइम ब्रांच के कर्मचारियों ने मीडिया से दूरी बनाई रखी. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मीडिया के सवालों के जबाब देने से बचते नजर आये और पिछले दरवाजे से बाहर चले गए.