होशंगाबाद। जिले में एक बार फिर कोरोना पैर पसारने लगा है. सोमवार की शाम कोरोना पॉजिटिव जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक राजीव रिछारिया का भोपाल में निधन हो गया था. राजीव हाउसिंग बोर्ड के निवासी थे. तीन दिन पहले राजीव रिछारिया संक्रमित हुए थे. उन्हें सोमवार को ही भोपाल रेफर किया गया था.
दो कर्मचारियों को हुआ बुखार
उनके साथ जिला सहकारी बैंक के दो कर्मचारी भी संक्रमित हुए हैं. इनको बुखार और सर्दी की शिकायत थी. जिसके बाद सहकारी बैंक में प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई थी. मंगलवार को पूरे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के स्टाफ की कोरोना जांच की गई. इसमें रिपोर्ट आना अभी बाकी है. लेकिन एतिहात के तौर पर सभी को फिलहाल क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है. वहीं सभी के स्वास्थ्य पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से नजर रखी जा रही है.
कमिश्नर ने कोरोना वैक्सीन की लगवाई दूसरी डोज, कहा- टीका पूरी तरह सुरक्षित
जिले में तीन सौ लोगों की हुई जांच
जिले में 24 घंटे के दौरान 307 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच हुई है. इसमें से 13 के कोरोना पॉजिटिव होने की जिला स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है और कई अन्य सेंपल भोपाल भेजे गए हैं. जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है. इस घटना के बाद कोरोना संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़ने की बात कही जा रही है.