ETV Bharat / state

शहर से गांव में पहुंचा कोरोना, ग्रामीण इलाकों में मिलने लगे मरीज - corona update

होशंगाबाद में अब कोरोना ने गांवों में दस्तक दे रहा है, जिले के कई गांवों में कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं, जिससे प्रशासन और सतर्क हो गया है.

Corona arrived in the village from
गांवों में पहुंचा कोरोना
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 10:44 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी के साथ ही अब कोरोना के संक्रमण में ग्रामीण इलाको मं दस्तक दे दी है. संक्रमण इटारसी के केसला ब्लाक, ग्राम देहरी, ग्राम मरोडा के अलावा ग्राम जमानी में पहुंच गया है. वहीं दूसरी ओर कई कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग भी पड़ी हैं, इससे आम लोगों में कोरोना की रिपोर्ट का इंतजार भी देखा जा रहा है. आज आई रिपोर्ट में एक केस नेहरूगंज, एक बजरंगपुरा, एक इंदिरा काॅलोनी के सामने आया है.

दूसरी ओर कोरोना की जांच करने स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों के सही पता नहीं लिखाने से परेशान होती रही. लोग डर के कारण अपना पता ठीक नहीं बताते हैं, उनको समाज से तिरस्कार का भी डर होता है. लेकिन, ऐसा करने से जब उनका सैंपल पॉजिटिव आता है तो स्वास्थ्य विभाग को उनका घर तलाशने में काफी परेशानी होती है. आखिरकार पॉजिटिव आने पर उनको भर्ती करने घर से लाना होता है, ऐसे में हेल्थ टाम प्रॉपर एडरेस नहीं होने से दिक्कत महसूस करता है. जबकि लोगों को जल्द उपचार मिलने लगे, इसके लिए लोगों को बिना किसी भय के अपना पता ठीक लिखाना चाहिए ताकि जितनी जल्दी हो सके, स्वास्थ्य दल मरीज को घर से लाकर कोविड सेंटर में भर्ती करे और उपचार तत्काल मिलना शुरु हो जाए.

गौरतलब है कि इटारसी में कोरोना रफ्तार कम हो रही रहा है, इटारसी में यह एक सैंकड़ा के पास पहुंचकर कुछ कमजोर पड़ा है तो सिवनी मालवा और पिपरिया में इसकी रफ्तार बनी हुई है. इन सबके बीच 900 से अधिक सेंपल्स की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. अब तक विभाग तीन हजार से अधिक सैंपल एकत्र कर चुका है, जिसमें से जो लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, उनकी संख्या दो सैंकड़ा पार कर चुकी है, इसमें आधे लोग इटारसी के हैं. जिले में कुल 211 पॉजिटिव प्रकरण हैं, जिनमें से करीब सौ लोग ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में सवासौ के लगभग एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है. आज कुछ लोगों के ठीक होकर घर वापसी की उम्मीद है, तो करीब एक दर्जन लोग ठीक होकर शुक्रवार को घर वापस हो चुके हैं.

होशंगाबाद। इटारसी के साथ ही अब कोरोना के संक्रमण में ग्रामीण इलाको मं दस्तक दे दी है. संक्रमण इटारसी के केसला ब्लाक, ग्राम देहरी, ग्राम मरोडा के अलावा ग्राम जमानी में पहुंच गया है. वहीं दूसरी ओर कई कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग भी पड़ी हैं, इससे आम लोगों में कोरोना की रिपोर्ट का इंतजार भी देखा जा रहा है. आज आई रिपोर्ट में एक केस नेहरूगंज, एक बजरंगपुरा, एक इंदिरा काॅलोनी के सामने आया है.

दूसरी ओर कोरोना की जांच करने स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों के सही पता नहीं लिखाने से परेशान होती रही. लोग डर के कारण अपना पता ठीक नहीं बताते हैं, उनको समाज से तिरस्कार का भी डर होता है. लेकिन, ऐसा करने से जब उनका सैंपल पॉजिटिव आता है तो स्वास्थ्य विभाग को उनका घर तलाशने में काफी परेशानी होती है. आखिरकार पॉजिटिव आने पर उनको भर्ती करने घर से लाना होता है, ऐसे में हेल्थ टाम प्रॉपर एडरेस नहीं होने से दिक्कत महसूस करता है. जबकि लोगों को जल्द उपचार मिलने लगे, इसके लिए लोगों को बिना किसी भय के अपना पता ठीक लिखाना चाहिए ताकि जितनी जल्दी हो सके, स्वास्थ्य दल मरीज को घर से लाकर कोविड सेंटर में भर्ती करे और उपचार तत्काल मिलना शुरु हो जाए.

गौरतलब है कि इटारसी में कोरोना रफ्तार कम हो रही रहा है, इटारसी में यह एक सैंकड़ा के पास पहुंचकर कुछ कमजोर पड़ा है तो सिवनी मालवा और पिपरिया में इसकी रफ्तार बनी हुई है. इन सबके बीच 900 से अधिक सेंपल्स की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. अब तक विभाग तीन हजार से अधिक सैंपल एकत्र कर चुका है, जिसमें से जो लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, उनकी संख्या दो सैंकड़ा पार कर चुकी है, इसमें आधे लोग इटारसी के हैं. जिले में कुल 211 पॉजिटिव प्रकरण हैं, जिनमें से करीब सौ लोग ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में सवासौ के लगभग एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है. आज कुछ लोगों के ठीक होकर घर वापसी की उम्मीद है, तो करीब एक दर्जन लोग ठीक होकर शुक्रवार को घर वापस हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.