होशंगाबाद। इटारसी में एक मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से लोगो में हड़कंप मच गया है. सरकारी अस्पताल के अधीक्षक ए.के. शिवानी ने बताया कि 30 जून को हार्ट अटैक की शिकायत के चलते मरीज को इटारसी से भोपाल एम्स हास्पिटल रेफर किया गया था. 3 जुलाई को मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. फिलहाल मरीज का इलाज भोपाल एम्स में जारी है.
इटारसी में स्वास्थ्य अमला मरीज के परिजन और मरीज के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाने में लग गया है. स्वास्थ्य विभाग यह भी पता लगा रहा है कि मरीज को कोरोना किसके संपर्क में आने से हुआ है. वहीं मरीज के घर और आसपास के एरिया को सील करने की तैयारी की जा रही है.
इटारसी में अप्रैल और मई माह में 37 मरीज मिले थे और 3 मरीज की मौत हो गई थी. इसके बाद होशंगाबाद के बैंक कर्मचारी और तीन अन्य लोगों की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद यह संख्या 41 पर पहुंच गई थी.
चारों मरीजों का इटारसी और पवारखेड़ा कोविड सेंटर पर उपचार किया गया और सभी मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज करने के बाद होशंगाबाद जिला कोरोना मुक्त हो गया था. लेकिन नए मरीज मिलने से प्रशासनिक और स्वास्थ्य अमले में हडकंप मच गया है.