होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए सेठानी घाट, कोरी घाट, विवेकानंद घाट, सर्किट हाउस घाट, मंगलवार घाट सहित होशंगाबाद अनुविभाग के सभी नर्मदा घाटों पर पूर्णिमा को स्नान और अन्य गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा.
- नहीं होगा स्नान
अनुविभागीय अधिकारी आदित्य रिछारिया ने बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए नर्मदा के सभी घाटों पर 27 अप्रेल पूर्णिमा के दिन स्नान और अन्य गतिविधियां प्रतिबंधित रहेगी. कोई भी व्यक्ति पूर्णिमा के दौरान नर्मदा के घाटों पर स्नान नहीं कर सकता.
- कोविड योद्धा योजना में पंचायत, ग्रामीण विकास का अमला शामिल
मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके तहत पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की योजना में सहयोजन किए जाने के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में पात्र कर्मी घोषित किया गया है. जिले में पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारी, पंचायत समन्वय अधिकारी, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, संविदा और आउटसोर्स कर्मी, अनुबंधित दैनिक वेतनभोगी, ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायक ने कोविड महामारी के रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहें हैं.
गुरू पूर्णिमा पर दिखा कोरोना का असर, कम संख्या में आशीर्वाद लेने पहुंचे शिष्य
- 211 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग
होशंगाबाद जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले के लिए अच्छी खबर है कि सोमवार को कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ होने पर 211 मरीजों को डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहें है.