ETV Bharat / state

कोरोना को हराने के लिए दिन-रात काम कर रहे कर्मचारी, जरुरतमंदों को पहुंचा रहे जरूरी सामान

होशंगाबाद के इटारसी में लगभग दो बजे रात को कोरोना फाइटर ने यहां के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए खाने के सामान के साथ ही अन्य जरूरी सामान बांटे.

author img

By

Published : Apr 22, 2020, 5:35 PM IST

Corona Fighter distributing goods to the needy in Itarsi Hoshangabad
कोरोना को हराने के लिए अब आधी रात में काम कर रहे कर्मचारी

होशंगाबाद। इटारसी में कोरोना को हराने के लिए शहर के कंटेन्मेंट जोन में अब प्रशासन की तरफ से खाद्य सामग्री पहुंचाना शुरू हो गया है, नगर पालिका, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने बीती देर रात तक नाला मोहल्ला के टपरिया क्षेत्र में वहां के लोगों को खाना वितरित किया.

Corona Fighter distributing goods to the needy in Itarsi Hoshangabad
दवा का छिड़काव

दूसरी ओर आधुनिक मशीन से शहर के हॉटस्पाट जोन में सैनिटाइजर किया जा रहा है. नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर और सीएमओ सीपी राय, खाद्य अधिकारी पुष्पराज पाटिल, नपा एआरआई विकास बाघमारे, कमलकांत बड़गोती सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारियों ने देर रात 2 बजे रात तक नाला मोहल्ले के टपरिया क्षेत्र मे चावल, मिर्च-मसाला, शक्कर, आटा भी वितरित किया.

होशंगाबाद। इटारसी में कोरोना को हराने के लिए शहर के कंटेन्मेंट जोन में अब प्रशासन की तरफ से खाद्य सामग्री पहुंचाना शुरू हो गया है, नगर पालिका, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने बीती देर रात तक नाला मोहल्ला के टपरिया क्षेत्र में वहां के लोगों को खाना वितरित किया.

Corona Fighter distributing goods to the needy in Itarsi Hoshangabad
दवा का छिड़काव

दूसरी ओर आधुनिक मशीन से शहर के हॉटस्पाट जोन में सैनिटाइजर किया जा रहा है. नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर और सीएमओ सीपी राय, खाद्य अधिकारी पुष्पराज पाटिल, नपा एआरआई विकास बाघमारे, कमलकांत बड़गोती सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारियों ने देर रात 2 बजे रात तक नाला मोहल्ले के टपरिया क्षेत्र मे चावल, मिर्च-मसाला, शक्कर, आटा भी वितरित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.