होशंगाबाद। लॉकडाउन के दौरान गरीबों और जरूरमंदों सहित ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों के लिए सिवनी मालवा तहलसील में जनता रसोई चलाई जा रही है. इस रसोई को बीजेपी नेता संदीप सिंह तंवर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके भाजपाई रसोई बता दिया. जिसके बाद बवाल की स्थिति बन गई. स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने इसका विरोध किया. कांग्रेस नेताओं ने थाने पहुंचकर बीजेपी नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की मांग करते हुए एसआई दीपक शर्मा को ज्ञापन सौंपा.
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील खत्री समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे. कांग्रेस नेता सुशील खत्री ने कहा कि, ये रसोई किसी पार्टी विशेष की नहीं है. समाज के सभी लोग इसे चलाने में सहयोग दे रहे हैं. ऐसे में बीजेपी नेता ने इसे भाजपाई रसोई बताकर सभी का अपमान किया है.
हालांकि विरोध बढ़ता देख बीजेपी नेता संदीप तंवर ने ये स्वीकार किया कि, जनता रसोई में सभी राजनीतिक दलों और समाज के लोगों का सहयोग मिल रहा है. साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट के लिए खेद भी जताया है.