होशंगाबाद। कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल ने आरएसएस प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा कि मोहन भागवत स्वयं भी शादी करें और आरएसएस के लोगों को भी शादी करने की छूट दें. इससे उज्जैन के संगठन मंत्री द्वारा की गई घटनाओं पर विराम लग सके.
होशंगाबाद के विधायक डॉ सीताशरण शर्मा पर भी तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनके और उनके परिवार द्वारा मंदिर के ट्रस्ट की होशंगाबाद इटारसी में स्थित दुकानों पर अवैध कब्जा किया गया है. उसकी जांच की जाएगी और जल्दी ही विधायक सीताशरण शर्मा खिलाफ एफआईआर भी करेगी.