होशंगाबाद। इटारसी से बीजेपी विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा के सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने के खिलाफ कांग्रेसियों ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसके चलते स्थानीय कांग्रेस नेता थाना पहुंचे और टीआई को आवेदन सौंपते हुए विधायक पर कार्रवाई करने की मांग की है.
सीताशरण शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें एक धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखी गईं थी.
इटारसी थाना टीआई आरएस चौहान ने बताया कि स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने एक शिकायती आवेदन के साथ एक मेमरी कार्ड सौंपा है, जिसमें विधायक के खिलाफ सबूत होने की बात कही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.