ETV Bharat / state

Suresh Pachauri On BJP: सुरेश पचौरी बोले- महिला अत्याचार और बाल तस्करी के मामले में MP नंबर वन, शिवराज ने किसानों को बनाया कर्जदार - Suresh Pachauri reached Itarsi

Suresh Pachauri Reached Itarsi: कांग्रेस नेता और जन आक्रोश यात्रा के प्रभारी सुरेश पचौरी ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा ''कि महिला अत्याचार और बाल तस्करी के मामले में मध्य प्रदेश नंबर वन बन गया है. शिवराज सरकार ने किसानों को कर्जदार बना दिया है.''

Suresh Pachauri visit Narmadapuram
नर्मदापुरम में सुरेश पचौरी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 5:31 PM IST

Updated : Sep 18, 2023, 5:48 PM IST

सुरेश पचौरी ने शिवराज सरकार पर शाधा निशाना

नर्मदापुरम। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. इटारसी पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ''प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला अत्याचार और तस्करी के मामले में नंबर वन बन गया है. यह मैं नहीं और मेरी पार्टी नहीं बल्कि सरकारी एजेंसी कह रही है.'' उन्होंने एनसीआरपी रिपोर्ट का हवाला देते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

सुरेश पचौरी को आक्रोश यात्रा की जिम्मेदारी: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस 19 सितंबर गणेश चतुर्थी के अवसर पर जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है. हरदा से शुरू होने वाली इस यात्रा की जिम्मेदारी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी को सौंपी गई है. इटारसी पहुंचे सुरेश पचौरी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से शहर के सरला मंगल भवन में यात्रा के संबंध में चर्चा की. साथ ही प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है. सुरेश पचौरी ने कहा कि ''प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर पूरे प्रदेश में यह यात्रा निकाली जा रही है.''

शिवराज सरकार ने प्रदेश को कर्जदार बनाया: सुरेश पचौरी ने कहा कि ''जन आक्रोश यात्रा की आवश्यकता क्यों पड़ी क्योंकि 18 साल से प्रदेश और देश में भाजपा की सरकार है.'' उन्होंने डबल इंजन सरकार को फेल बताया. उन्होंने कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने किसानों की आय दुगनी और बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन न तो रोजगार मिला न किसानों की आय दुगनी हुई. शिवराज सरकार ने प्रदेश को कर्जदार बना दिया है.

Also Read:

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद: कांग्रेस के समागम कार्यक्रम में विधानसभा के प्रभारी संजय शर्मा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पराज पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी शिवाकांत गुड्डन पांडेय, भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा, चंद्रगोपाल मलैया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रवि जायसवाल नीलम गांधी, विजय बाबू चौधरी, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मयूर जायसवाल, शिवराज चंद्रोल, गजानन तिवारी, धर्मेंद्र मालवीय, लाली सलूजा, अन्टू भाटिया, पंकज पटेल चंदू दुबे, दीपक संजय श्रीधर समेत अनेक कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सुरेश पचौरी ने शिवराज सरकार पर शाधा निशाना

नर्मदापुरम। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. इटारसी पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ''प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला अत्याचार और तस्करी के मामले में नंबर वन बन गया है. यह मैं नहीं और मेरी पार्टी नहीं बल्कि सरकारी एजेंसी कह रही है.'' उन्होंने एनसीआरपी रिपोर्ट का हवाला देते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

सुरेश पचौरी को आक्रोश यात्रा की जिम्मेदारी: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस 19 सितंबर गणेश चतुर्थी के अवसर पर जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है. हरदा से शुरू होने वाली इस यात्रा की जिम्मेदारी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी को सौंपी गई है. इटारसी पहुंचे सुरेश पचौरी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से शहर के सरला मंगल भवन में यात्रा के संबंध में चर्चा की. साथ ही प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है. सुरेश पचौरी ने कहा कि ''प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर पूरे प्रदेश में यह यात्रा निकाली जा रही है.''

शिवराज सरकार ने प्रदेश को कर्जदार बनाया: सुरेश पचौरी ने कहा कि ''जन आक्रोश यात्रा की आवश्यकता क्यों पड़ी क्योंकि 18 साल से प्रदेश और देश में भाजपा की सरकार है.'' उन्होंने डबल इंजन सरकार को फेल बताया. उन्होंने कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने किसानों की आय दुगनी और बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन न तो रोजगार मिला न किसानों की आय दुगनी हुई. शिवराज सरकार ने प्रदेश को कर्जदार बना दिया है.

Also Read:

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद: कांग्रेस के समागम कार्यक्रम में विधानसभा के प्रभारी संजय शर्मा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पराज पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी शिवाकांत गुड्डन पांडेय, भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा, चंद्रगोपाल मलैया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रवि जायसवाल नीलम गांधी, विजय बाबू चौधरी, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मयूर जायसवाल, शिवराज चंद्रोल, गजानन तिवारी, धर्मेंद्र मालवीय, लाली सलूजा, अन्टू भाटिया, पंकज पटेल चंदू दुबे, दीपक संजय श्रीधर समेत अनेक कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 18, 2023, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.