होशंगाबाद। जिले भर में कोरोना संक्रमण का प्रकोप थमने का नाम नहीं ल रहा है, जहां एक बार फिर से बीमारी ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. इसी कड़ी में कमिश्नर के ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिसके बाद से ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.
जिस वक्त ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई उस समय वो कमिश्नर को बंगले से ऑफिस लेकर गया था, जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ऑफिस से ही ड्राइवर को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया. दरअसल 4 से 5 दिनों पहले बुखार आने की वजह से 7 सितंबर को ड्राइवर जिला अस्पताल के फीवर क्लीनिक में सैंपल देने पहुंचा था, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है.
नर्मदापुरम कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने ड्राइवर के संपर्क में आए सभी अधिकारियों और बाबुओं को क्वारंटाइन करा दिया है. साथ ही एहतियात के तौर पर कमिश्नर रविंद्र रजनीश श्रीवास्तव खुद भी क्वारंटाइन हो गए हैं.
कमिश्नर रविंद्र रजनीश श्रीवास्तव का कहना है कि, ड्राइवर को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. हालांकि ड्राइवर पिछले कुछ दिनों से छुट्टियों पर था, जहां रिपोर्ट नहीं आने तक घर में ही रहने का नियम बनाया गया था. इसके बाद भी ड्राइवर ड्यूटी पर मौजूद रहा, जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.
जिले में अभी तक कुल 823 कोरोना से संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 10 सितंबर यानी गुरुवार को कमिश्नर के ड्राइवर सहित 39 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी तक होशंगाबाद 23 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. फिलहाल 277 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है. वहीं अब तक कुल 182 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, जिसमें 314 रोगियों को क्वारंटाइन किया गया है.