होशंगाबाद। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश कौशल ने मालवी हॉस्पिटल को नोटिस जारी किया है. हॉस्पिटल संचालक ने सोशल मीडिया के माध्यम से ऑक्सीजन की उपलब्धता 3 घंटे में समाप्त होने संबंधी संदेश जारी किया था, जिसके बाद से मरीजों में भय का माहौल पैदा हो गया. ऐसे में हॉस्पिटल को कारण बताओं नोटिस जारी किया है.
दो दिन पहले की थी पोस्ट
दरअसल, दो दिन पहले निजी मालवी हॉस्पिटल संचालक कमलाबाई प्रेमनारायण ने सोशल मीडिया के माध्यम से ऑक्सीजन की उपलब्धता 3 घंटे में समाप्त होने संबंधी संदेश जारी किया था, जिसके कारण मरीजों में भय का माहौल निर्मित होने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है. साथ ही तीन दिनों में जवाब तलब किया है.
भ्रामक जानकारी देने पर थमाया नोटिस