होशंगाबाद। महिला एवं बाल विकास विभाग होशंगाबाद द्वारा सोमवार को जिला चिकित्सालय के पोषण पुनर्वास केन्द्र में सैम/अतिकम वजन के बच्चों के लिए पोषण परामर्श एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 136 बच्चों की जांच की गई.
शहरी परियोजना अधिकारी प्रीति यादव ने बताया कि शिविर में 136 बच्चों की जांच की गई. आरबीएसके डॉक्टर विधि तिवारी और डॉ. अथर अस्लम ने बच्चों की जंच की. पोषण सलाहकार स्वाती दुबे द्वारा बच्चों की शारिरिक सूजन, वजन, ऊंचाई आदि की जांच की.
शिविर में लगातार बीमार पड़ने वाले एनिमिक, अतिगंभीर कुपोषित बच्चों एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को आवश्यकता अनुसार एन्टीबायोटिक, आयरन सीरप, एल्बेन्डाजोल एवं अन्य दवाईयों का वितरण किया गया.