होशंगाबाद। नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि के समापन पर सिवनी मालवा के प्राचीन शीतला माता मंदिर से विशाल चल समारोह निकाला गया. जिसमें हजारों की संख्या मे महिला, पुरुष, युवक- युवतियों सहित बच्चे शामिल हुए. ज्वारे ले जाती महिलाएं और शेर का नृत्य करते युवा, लोगों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे. साथ ही चल समारोह में कई प्रकार की झांकियां भी बनाई गई.
इन झांकियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इमरान खान को त्रिशूल मारते नजर आए. बता दे, कि शहर में कई प्राचीन मंदिर हैं, जो सालों पुराने हैं. इसी में से एक शीतला माता मंदिर है. जिसका चल समारोह हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहता है. यह विशाल चल समारोह शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शक्ति घाट पहुंचा, जहां पर ज्वारे एवं प्रतिमा का विसर्जन किया गया.