ETV Bharat / state

नर्मदा जयंती महोत्सव के दौरान ड्रोन उड़ाने के मामले में युवक के खिलाफ मामला दर्ज

नर्मदा जयंती महोत्सव के दौरान ड्रोन उड़ाने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने भोपाल निवासी युवक के खिलाफ कार्रवाई की है. हालांकि, अभ तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

City Police Station
सिटी कोतवाली थाना
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 8:33 AM IST

होशंगाबाद। जिले की सिटी कोतवाली पुलिस ने भोपाल के छोला मंदिर के पास रहने वाले युवक पर कार्यक्रम के दौरान ड्रोन उड़ाने पर कार्रवाई की है. बता दें कि, जलमंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह नर्मदा जयंती महोत्सव में शामिल हुए थे. इसी दौरान जलमंच के पास युवक ने ड्रोन उड़ाया, जिसके बाद सिटी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

टीआई संतोष सिंह चौहान का कहना है कि भोपाल के छोला मंदिर के पास रहने वाले भगवान दास के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिस समय युवक ने सेठानीघाट के जलमंच के पास ड्रोन उड़ाया था, उस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी सहित अन्य अतिथि मौजूद थे. आरोपित पर कार्रवाई एसआई सुनील ठाकुर की शिकायत पर की गई है. हालांकि, अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

टीआई ने बताया कि पुलिस की एक टीम जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए भोपाल रवाना होगी. नर्मदा जयंती महोत्सव के दौरान ड्रोन का उपयोग करने को लेकर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं. बिना अनुमति के कोई भी ड्रोन का उपयोग नहीं कर सकता है.

वर्ष 2020 में ड्रोन के संचालन को लेकर नए नियम जारी हो चुके हैं. सार्वजनिक स्थलों और आयोजनों में ड्रोन उपयोग तभी किया जा सकता है, जब इसकी अनुमति हों. विमानन महानिदेशालय यानी डीजीसीए में ड्रोन का पंजीयन होना भी आवश्यक है. वर्ष 2020 में भी नर्मदा जयंती महोत्सव के दौरान ड्रोन का उपयोग किया गया था. इस बार आयोजित महोत्सव में सुरक्षा कारणों के चलते ड्रोन के उपयोग पर सख्त मनाही थी.

होशंगाबाद। जिले की सिटी कोतवाली पुलिस ने भोपाल के छोला मंदिर के पास रहने वाले युवक पर कार्यक्रम के दौरान ड्रोन उड़ाने पर कार्रवाई की है. बता दें कि, जलमंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह नर्मदा जयंती महोत्सव में शामिल हुए थे. इसी दौरान जलमंच के पास युवक ने ड्रोन उड़ाया, जिसके बाद सिटी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

टीआई संतोष सिंह चौहान का कहना है कि भोपाल के छोला मंदिर के पास रहने वाले भगवान दास के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिस समय युवक ने सेठानीघाट के जलमंच के पास ड्रोन उड़ाया था, उस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी सहित अन्य अतिथि मौजूद थे. आरोपित पर कार्रवाई एसआई सुनील ठाकुर की शिकायत पर की गई है. हालांकि, अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

टीआई ने बताया कि पुलिस की एक टीम जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए भोपाल रवाना होगी. नर्मदा जयंती महोत्सव के दौरान ड्रोन का उपयोग करने को लेकर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं. बिना अनुमति के कोई भी ड्रोन का उपयोग नहीं कर सकता है.

वर्ष 2020 में ड्रोन के संचालन को लेकर नए नियम जारी हो चुके हैं. सार्वजनिक स्थलों और आयोजनों में ड्रोन उपयोग तभी किया जा सकता है, जब इसकी अनुमति हों. विमानन महानिदेशालय यानी डीजीसीए में ड्रोन का पंजीयन होना भी आवश्यक है. वर्ष 2020 में भी नर्मदा जयंती महोत्सव के दौरान ड्रोन का उपयोग किया गया था. इस बार आयोजित महोत्सव में सुरक्षा कारणों के चलते ड्रोन के उपयोग पर सख्त मनाही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.