ETV Bharat / state

प्रशासन की रोक के बाद भी जला रहे नरवाई, सात किसानों के खिलाफ मामला दर्ज

होशंगाबाद में पुलिस ने प्रशासन के रोक के बावजूद नरवाई जलाने के आरोप में सात किसानों पर FIR दर्ज की है. इससे आगजनी की घटनाएं सामने आती हैं.

Narwai are burning even after the administration's ban
प्रशासन की रोक के बाद भी जला रहे नरवाई
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 3:16 PM IST

होशंगाबाद। गर्मी का मौसम शुरू होते ही फसलों के अवशेष जलाना शुरू हो जाता है. जिससे न केवल प्रदूषण होता है बल्कि आगजनी की घटनाएं भी सामने आती हैं. इसी के चलते प्रशासन ने नरवाई जलाने पर रोक लगा रखी है. इसके बाद भी कुछ किसान नरवाई जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रैसलपुर, पांजराकलॉ और इटारसी के सात किसानों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

दरअसल, रैसलपुर और इटारसी के बीच एक बड़े रकबे में नरवाई जलायी गयी थी. जिससे कई घंटे काला धुंआ का गुबार उड़ता रहा और आसपास खेतों में खड़ी फसल के जलने का खतरा मंडराता रहा. जिसके चलते राजस्व विभाग ने सात किसान पर आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के अंतर्गत मामला दर्ज किया.

पटवारी हितेष पटेल ने बताया कि मामले में कुलदीप कुर्मी, हेमंत साहू, अरविंद साहू, प्रेमराज कुर्मी रैसलपुर, स्वरूप कुर्मी और नर्मदा प्रसाद कुर्मी पांजराकलॉ तथा दुलारे प्रसाद साहू इटारसी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है.

होशंगाबाद। गर्मी का मौसम शुरू होते ही फसलों के अवशेष जलाना शुरू हो जाता है. जिससे न केवल प्रदूषण होता है बल्कि आगजनी की घटनाएं भी सामने आती हैं. इसी के चलते प्रशासन ने नरवाई जलाने पर रोक लगा रखी है. इसके बाद भी कुछ किसान नरवाई जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रैसलपुर, पांजराकलॉ और इटारसी के सात किसानों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

दरअसल, रैसलपुर और इटारसी के बीच एक बड़े रकबे में नरवाई जलायी गयी थी. जिससे कई घंटे काला धुंआ का गुबार उड़ता रहा और आसपास खेतों में खड़ी फसल के जलने का खतरा मंडराता रहा. जिसके चलते राजस्व विभाग ने सात किसान पर आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के अंतर्गत मामला दर्ज किया.

पटवारी हितेष पटेल ने बताया कि मामले में कुलदीप कुर्मी, हेमंत साहू, अरविंद साहू, प्रेमराज कुर्मी रैसलपुर, स्वरूप कुर्मी और नर्मदा प्रसाद कुर्मी पांजराकलॉ तथा दुलारे प्रसाद साहू इटारसी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.