होशंगाबाद। कोरोना महामारी के दौर में जहां आम नागरिक शासन के बताए नियमों का पूरी तरह पालन कर रहे हैें, तो वहीं इस ऐसे भी लोग हैं, जो शासन के नियमों का माखौल उड़ा रहे हैं. जिले के सिवनी मालवा के एक किराना व्यवसायी ने खंडवा से लौटकर अपनी यात्रा की जानकारी प्रशासन को नहीं दी. बाद में नगरपालिका की शिकायत पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया.
खंडवा से लौटकर यात्रा की जानकारी प्रशासन को नहीं दी
सिवनी- मालवा तहसील में दो मामले लगातार सामने आए हैं, जिसमें ई- पास लेकर गए लोगों ने वापस आने पर ना ही स्वास्थ्य परीक्षण करवाया और ना ही प्रशासन को इसकी जानकारी दी. जबकि ई- पास पर यह स्पष्ट तौर पर उल्लेखित रहता है. इसके बावजूद नियमों को धता बताते हुए खंडवा से आया व्यापारी बाजार में स्थित अपनी दुकान संचालित करता रहा. किराना बाजार में व्यापार करने वाला यह व्यापारी ई- पास लेकर खंडवा गया था, जिसमें उसने कारण अपने ससुर की अत्येष्टि में शामिल होना बताया था. संक्रमित क्षेत्र से आने के बावजूद ना तो इस व्यापारी ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया और ना ही इसकी जानकारी प्रशासन को दी. इस बीच यह व्यापारी बैठक में व्यापारियों, अधिकारियों और विधायक की उपस्थिति में शामिल हुआ. इसके अलावा यह व्यापारी लगातार तहसील में अधिकारियों और कर्मचारियों से संपर्क में रहा.
प्रशासन ने अपनाया सख्त रवैया
लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होते ही शासन ने सख्त रवैया अपना लिया है. एक तरफ जहां ई- पास जारी करने में प्रशासन देर नहीं कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ ई- पास का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई भी कर रहा है. इसकी शिकायत सिवनी मालवा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा पुलिस थाने में की गई. मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने गुरुवार को व्यापारी और उसके ड्राइवर के ऊपर जान-बूझकर समाज में संक्रमण फैलाने की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.
नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई: थाना प्रभारी
थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया कि, ई- पास में साफ तौर पर अंकित रहता है कि, दूसरे जिले में जाने से पहले और वापस आने पर शासन को सूचना दी जाए. यदि कोई भी व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके ऊपर इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी.