होशंगाबाद। बीएसएनएल के कर्मचारियों को पिछले दो महीने से सैलरी नहीं मिली है, जिससे कंपनी के कर्मचारियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों को सैलरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.
घाटे से जूझ रही भारत संचार निगम लिमिटेड की हालत और भी ज्यादा खराब हो गई है. लिहाजा आर्थिक तंगी की वजह से कंपनी जुलाई का वेतन कर्मतचारियों को नहीं दे पायी है. इससे पहले फरवरी महाने में भी कंपनी के आर्थिक संकट के कारण कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिली थी. पांच महीने बाद फिर वही स्थिति बन गई.
BSNL में करीब एक लाख 80 हजार कर्मचारी हैं. कर्मचारियों का कहना है कि फिलहाल कंपनी बुरे हालाते का सामना कर रही है. अधिकारी बीएसएनल को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं. सरकार द्वारा 4G स्पेक्ट्रम को शुरू करने की इजाजत दे दी गई है. जिससे बीएसएनल जल्द ही अपनी आर्थिक कमियों को दूर कर लेगी.