होशंगाबाद। शहर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. पिछले दिनों नगर पालिका की राजस्व शाखा के दो कर्मचारी कोविड संक्रमित मिलने के बाद शाखा को सील कर दिया गया. गुरूवार को यहां नए कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद हड़कंप मच गया. सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने सुरक्षा के लिहाज से आम जनता के प्रवेश को बंद करते हुए कार्यालय सील करा दिया है. इसके बाद पूरे कार्यालय को सैनिटाइज कराया गया. अब सभी संदिग्ध कर्मचारियों की जांच के बाद ही नगर पालिका का ऑफिस दोबारा खोला जाएगा.
हालांकि नगर पालिका का काम प्रभावित न हो, इसके लिए कर्मचारी घर से ही ऑनलाइन काम करेंगे. जिले में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए नगरपालिका ने शहर के वार्डों को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है. पुरानी इटारसी, तालाब एरिया और न्यास काॅलोनी में सैनिटाइजर का छिडकाव किया गया. वहीं नगरपालिका सीएमओ हमेश्वरी पटले ने बताया कि कार्यालय में कोरोना मरीजों के मिलने के कारण नगरपालिका कार्यालय दो दिनों के लिए बंद रहेगा. ताकि पब्लिक का आना बंद हो. इसके अलावा शनिवार और रविवार को भी काम बंद रहेगा.
धार में कोरोना इफेक्ट
धार जिले में भी कोरोना रफ्तार पकड़ रहा है. जिले में एक बार फिर 65 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं जिले में 28 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए हैं. एक मरीज की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत भी हुई है. जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 606 हो चुकी है. 17 सितंबर तक धार में 29,221 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 28,815 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. वहीं 1,676 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिनमें से 1,047 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं जिले में अब तक 23 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है. जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव की संख्या 606 है, जिनमें से 29 मरीजों का उपचार इंदौर में किया जा रहा है, तो वहीं 577 मरीजों का उपचार धार के अलग-अलग कोविड-19 केयर सेंटर में चल रहा है.