होशंगाबाद। इटारसी में लगभग एक साल से पीएम आवास के 378 हितग्राहियों के रुके हुए पैसे क्षेत्रीय विधायक डॉ. सीतासरण शर्मा ने नगर पालिका सभागार में लैपटॉप से ट्रांसफर किया है, 226 हितग्राहियों के खातों में बतौर पहली किश्त एक-एक लाख रुपए ट्रांसफर किये.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक साल से 378 हितग्राहियों के रूके हुए पैसे के लिए क्षेत्रीय विधायक डॉ. सीतासरण शर्मा ने काफी प्रयास किये थे. पहली किश्त की राशि हितग्राहियों के खातों में पहुंचने से हितग्राहियों ने विधायक का आभार व्यक्त किया है. विधायक ने कहा कि बाकी बचे 152 हितग्राहियों के खातों में प्रथम किश्त के एक लाख रुपए इसी सप्ताह ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.