नर्मदापुरम। जिले के सिवनी मालवा क्षेत्र के एक गांव में मतगणना के दौरान भाजपा नेता की गुंडागर्दी सामने आई है. भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वरुण रघुवंशी ने अपने समर्थकों के साथ मतगणना के दौरान जमकर हंगामा किया. इस दौरान बूथ कैप्चरिंग का प्रयास किया. मतपत्र फाड़ दिए. जब वहां तैनात पीठासीन अधिकारी व पुलिस कर्मियों ने रोका तो उन पर भी हमला कर दिया.
रिश्तेदार को जिताने के लिए गुंडागर्दी : मामला नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र का है. यहां के ग्राम बांकाबेड़ी में सरपंच चुनाव की मतगणना तो शांति से हो गई, लेकिन जब जनपद पंचायत के वार्ड 19 के जनपद सदस्य की मतगणना चल रही थी, तभी प्रत्याशी रानी जसवंत पटेल के परिजनों ने बूथ कैप्चरिंग का प्रयास किया. मतपत्र फाड़ दिए. वहां तैनात टीआई सहित 4 पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की गई.
भारी पुलिस बल पहुंचा, हमलावर फरार : प्रत्याशी के परिजनों में भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वरुण रघुवंशी का नाम सामने आया है. वरुण रघुवंशी बांकाबेड़ी पंचायत से सरपंच का चुनाव जीत चुका है. लेकिन अपनी रिश्तेदार के जनपद सदस्य की मतगणना के दौरान बूथ कैप्चरिंग का प्रयास किया और मतपत्र फाड़ दिए. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही भारी पुलिस बल भी पहुंच गया. लेकिन इससे पहले ही सारे हमलावर फरार हो चुके थे.
आरोपियों की तलाश जारी : नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी गुरकरण सिंह ने भी बांकाबेड़ी पहुंच स्थिति की जानकारी ली. पीठासीन अधिकारी की शिकायत पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सहित 15 अन्य लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में एसडीओपी सौम्या अग्रवाल का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.