होशंगाबाद। जिले के पिपरिया में बीजेपी युवा मोर्चा ने कांग्रेस सरकार के विरोध में पोस्टर लगा दिया, जिस पर जमकर सियासत हो रही है. बीजेपी ने पोस्टर के जरिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जुए और सट्टे को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. जिस पर कांग्रेस ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
हालांकि, बीजेपी के पोस्टर को पुलिस ने हटवा दिया है, लेकिन पिपरिया से बीजेपी विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी युवा मोर्चा ने पोस्टर के जरिए कांग्रेस की नीतियों को गलत बताया था, लेकिन पुलिस ने पोस्टर हटाकर ये जाहिर कर दिया है कि वह कांग्रेस सरकार के दवाब में काम कर रही है.
इस पूरे मुद्दे पर कांग्रेस ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पोस्टर लगाने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करने की मांग की है. कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर बीजेपी के पास कांग्रेस नेताओं के नाम है तो उसे उजागर किया जाना चाहिए. इस तरह के बिना तथ्यात्मक जानकारी के आधार पर कांग्रेस को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए.
इस पूरे मुद्दे पर होशंगाबाद एसपी ने कहा कि कांग्रेस ने पोस्टर के खिलाफ शिकायत की थी. इस तरह के पोस्टर लोकतंत्र में ठीक नहीं माने जाते हैं. इसलिए पोस्टर हटवा दिया गया है, जबकि पूरे मामले की जांच शुरु कर दी गई है.