ETV Bharat / state

भीलट बाबा की भविष्यवाणी होती है पत्थर की लकीर!, इस वजह से नहीं सुन पा रहे भक्त

होशंगाबाद के सिवनी मालवा शहर से 8 किमी दूर भीलट बाबा साल में दो बार भविष्यवाणी करते हैं, जिसको सुन्ने के लिए दूर-दूर से लोग आते है. पर सुविधाएं नहीं होने से भक्तों को खासी परेशानी होती है.

साल में दो बार भीलट बाबा करते हैं भविष्यवाणी
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 6:00 AM IST

Updated : Oct 6, 2019, 6:36 AM IST

होशंगाबाद। सिवनी मालवा से 8 किलोमीटर दूर भीलट बाबा मंदिर स्थित हैं. जहां भीलट बाबा साल में दो बार भविष्यवाणी करते हैं. जिसको सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग दूर-दूर से आते हैं. बाबा भीलट चैत्र के चौदस और शारदीय नवरात्रि की सप्तमी पर हर 6 महीने में पड़िहार दर्वेश्वर जी महाराज के जरिए भविष्यवाणी करते हैं.

समस्या ये है कि अच्छी क्वालिटी के साउंड नहीं होने से बाबा की भविष्यवाणी भक्त सुन ही नहीं पाते. जो भीलट बाबा मंदिर समिति और प्रसाशन की उदासीनता को उजागर करता है.
भीलट बाबा के भक्तों का कहना है कि यदि बाबा कि भविष्यवाणी सुनने हजारों की संख्या मे भक्त साल में दो बार दूर-दूर से आते हैं तो मंदिर समिति सहित प्रशासन को उचित व्यवस्था करनी चाहिए.

बताया जा रहा है कि इस बार भीलट बाबा ने भविष्यवाणी की है कि गेहूं का अच्छा उत्पादन होगा. राजनीतिक उठा-पटक चलती रहेगी. एक दो महीने मनुष्य पर संकट रहेगा, लेकिन गौ सेवा सहित दान धर्म करने से मनुष्य के संकट टल जाएंगे.

होशंगाबाद। सिवनी मालवा से 8 किलोमीटर दूर भीलट बाबा मंदिर स्थित हैं. जहां भीलट बाबा साल में दो बार भविष्यवाणी करते हैं. जिसको सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग दूर-दूर से आते हैं. बाबा भीलट चैत्र के चौदस और शारदीय नवरात्रि की सप्तमी पर हर 6 महीने में पड़िहार दर्वेश्वर जी महाराज के जरिए भविष्यवाणी करते हैं.

समस्या ये है कि अच्छी क्वालिटी के साउंड नहीं होने से बाबा की भविष्यवाणी भक्त सुन ही नहीं पाते. जो भीलट बाबा मंदिर समिति और प्रसाशन की उदासीनता को उजागर करता है.
भीलट बाबा के भक्तों का कहना है कि यदि बाबा कि भविष्यवाणी सुनने हजारों की संख्या मे भक्त साल में दो बार दूर-दूर से आते हैं तो मंदिर समिति सहित प्रशासन को उचित व्यवस्था करनी चाहिए.

बताया जा रहा है कि इस बार भीलट बाबा ने भविष्यवाणी की है कि गेहूं का अच्छा उत्पादन होगा. राजनीतिक उठा-पटक चलती रहेगी. एक दो महीने मनुष्य पर संकट रहेगा, लेकिन गौ सेवा सहित दान धर्म करने से मनुष्य के संकट टल जाएंगे.

Intro:मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा शहर से, महज 8 किलोमीटर दूर, एक ऐसा स्थान है। जहाँ बाबा वर्ष मैं दो बार भविष्यवाणी करते है। जिसको सुनने के लिए हजारो की संख्या मैं बाबा के भक्त उस स्थान पर दूर दूर से पहुँचते है। जिसे भीलट देव कहते है। यहाँ चैत्र की चौदस और नवरात्रि की सप्तमी पर हर 6 माह के लिए भीलट बाबा, पड़िहार दर्वेश्वर जी महाराज के माध्यम से भविष्यवाणी करते है।Body:जिससे सुनने के लिए हजारो की संख्या मे भीलट बाबा के भक्त यहाँ पहुँचते। लेकिन भीलट बाबा मंदिर समिति और प्रसाशन की उदासीनता के चलते भक्त बाबा की भविष्यवाणी नही सुन पाते है। क्योंकि यहाँ अच्छी क्वालिटी के साउंड की न तो समिति उचित व्यवस्था करती है। न ही प्रशासन के द्वारा करवाई जाती है। जिसके चलते भीलट बाबा के भक्त, आगामी 6 माह के लिए क्या भविष्यवाणी भीलट बाबा ने की है।Conclusion:सुनाई नही देने के चलते, लोगो से इसकी जानकारी लेते हुये आसानी से नजर आ जायेंगे। भीलट बाबा के भक्तो का मानना है कि यदि भीलट बाबा की भविष्यवाणी सुनने हजारो की संख्या मे भक्त साल मैं दो बार दूर दूर से यहां आते है। तो मंदिर समिति सहित प्रशासन को उचित व्यवस्था करनी चाहिए। आपको बता दे कि इस वर्ष भीलट बाबा ने भविष्यवाणी की है कि गेहूं का अच्छा उत्पादन होगा, राजनीतिक उठा पटक चलती रहेगी। एक दो महीने मनुष्य पर संकट रहेगा। लेकिन गौ सेवा सहित दान धर्म करने से मनुष्य के संकट टल जाएंगे।

बाइट- महंत गोविन्द दास
Last Updated : Oct 6, 2019, 6:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.