होशंगाबाद। सिवनी मालवा से 8 किलोमीटर दूर भीलट बाबा मंदिर स्थित हैं. जहां भीलट बाबा साल में दो बार भविष्यवाणी करते हैं. जिसको सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग दूर-दूर से आते हैं. बाबा भीलट चैत्र के चौदस और शारदीय नवरात्रि की सप्तमी पर हर 6 महीने में पड़िहार दर्वेश्वर जी महाराज के जरिए भविष्यवाणी करते हैं.
समस्या ये है कि अच्छी क्वालिटी के साउंड नहीं होने से बाबा की भविष्यवाणी भक्त सुन ही नहीं पाते. जो भीलट बाबा मंदिर समिति और प्रसाशन की उदासीनता को उजागर करता है.
भीलट बाबा के भक्तों का कहना है कि यदि बाबा कि भविष्यवाणी सुनने हजारों की संख्या मे भक्त साल में दो बार दूर-दूर से आते हैं तो मंदिर समिति सहित प्रशासन को उचित व्यवस्था करनी चाहिए.
बताया जा रहा है कि इस बार भीलट बाबा ने भविष्यवाणी की है कि गेहूं का अच्छा उत्पादन होगा. राजनीतिक उठा-पटक चलती रहेगी. एक दो महीने मनुष्य पर संकट रहेगा, लेकिन गौ सेवा सहित दान धर्म करने से मनुष्य के संकट टल जाएंगे.