होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले के इटारसी में मंगलवार- बुधवार की दरम्यानी रात बदमाशों ने इटारसी के आर्डिनेंस फैक्ट्री क्षेत्र में सेंट्रल बैंक के एटीएम को लूटने की कोशिश की. गैस कटर से एटीएम में आग लग गई. इस कारण बदमाश भाग गए. आग से मशीन में रखे लाखों रुपए के नोट जलकर खाक हो गए. इस एटीएम बूथ पर बैंक का सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था.
पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. आर्डिनेंस फैक्ट्री जैसे सुरक्षित क्षेत्र में एटीएम की लूट को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान उठने लगे हैं. पुलिस ने बताया कि, एटीएम में कोई सुरक्षा कर्मी तैनात नहीं था. पुलिस ने बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान करने में लगी हैं. एसडीओपी महेंद्र मालवीय ने बताया कि, आरोपियों की तलाश की जा रही हैं. बैंक के कैमरे से भी आरोपियों को देखा जा रहा है.