होशंगाबाद। एक दोस्त के दूसरे दोस्त के बीमार होने पर उसका हालचाल ना पूछना महंगा पड़ गया. बीमार दोस्त ने इस बात से नाराज होकर अपने दोस्त पर चाकू से वार कर दिया. इस बात को लेकर दोनों के बीच कुछ दिनों से अनबन चल रही थी. चाकू लगने से युवक घायल हो गया जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं फरियादी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना मंगलवार को बालागंज स्थित अकबरी मस्जिद के पास की है, घायल जसवीर अपनी बाइक से कहीं जा रहा था, तो रास्ते में आरोपी जमील खान ने उसे रोक लिया. बीमारी के समय देखने नहीं आने से नाराज जमील ने अपने दोस्त जसवीर के गले में चाकू मारकर उसे घायल कर दिया. एसडीओपी मोहन सारवान ने बताया कि पिछले कई दिनों से आरोपी और उसके दोस्त के बीच मनमुटाव चल रहा था. इसी के चलते बात चाकू मारने तक पहुंच गयी.