होशंगाबाद। पिपरिया से अपनी मांगों को लेकर चले सफाईकर्मी सेमरी हरचंद विकासखंड पहुंचे, वहीं संघ के जिलाध्यक्ष रविशंकर बाल्मीकि ने बताया कि मजदूर सफाई कर्मियों की मांग को लेकर हम पदयात्रा कर रहे हैं. होशंगाबाद कलेक्टर ऑफिस पहुंच कर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपने वाले हैं.
उन्होंने बताया कि 2004 के पश्चात समस्त नियमित सफाई कर्मियों को पेंशन सुविधा लागू की जाए, समस्त कर्मचारियों का 20 लाख रुपए का बीमा किया जाए. जिससे कर्मचारी की अकस्मात मृत्यु पर या रिटायर्ड होने पर वह सहायता राशि उसके परिवार को प्राप्त हो सके और ग्राम पंचायत के सफाई कर्मचारियों को कलेक्टर दरों पर भुगतान किया जाए.
शिक्षित सफाई कर्मियों से योग्यता अनुसार कार्य कराए जाएं और उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राजेश बाल्मीकि जिला अध्यक्ष नरसिंहपुर के हत्यारों की तत्काल सेवा समाप्त की मांग को लेकर पैदल जिला मुख्यालय पर पहुंच रहे हैं. वहीं 16 जुलाई को एक टाइम ही करने साथ ही यदि शासन ने मांग नहीं मानी तो संपूर्ण जिला होशंगाबाद का सफाई कार्य बंद करने की मांग पूरी ना होने की दशा में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी.