होशंगाबाद। जिले के इटारसी में कोरोना के बीच रेलवे के इलेक्ट्रिक लोको शेड में काम करने वाले रेलकर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कर्मचारी अंदर आते समय सेनिटाइजर से हाथ धोकर और मास्क पहनकर अपने विभाग में जाते हुए दिख रहे हैं. इसके साथ ही मास्क लेते समय ही उसकी उपस्थिति लगायी जा रही है और कर्मियों के तापमान की स्क्रीनिंग भी की जा रही है, वहीं उनके कार्य स्थल को सेनिटाइज भी किया जा रहा है. वहीं रेलवे के पीआर आईएस सिद्दीकी ने बताया की रेलवे ने अपने सभी कर्मियों की सेहत का ध्यान रखा है.
रेलवे लोको शेड में कोरोना से निपटने के लिए किये गए सभी इंतजाम
प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में कोरोना वायरस के बचाव को लेकर रेलवे के विद्युत शेड में खासे इंतजाम किए गए हैं, इसके साथ ही कर्मचारियों की सेहत का ध्यान भी रखा जा रहा है.
होशंगाबाद। जिले के इटारसी में कोरोना के बीच रेलवे के इलेक्ट्रिक लोको शेड में काम करने वाले रेलकर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कर्मचारी अंदर आते समय सेनिटाइजर से हाथ धोकर और मास्क पहनकर अपने विभाग में जाते हुए दिख रहे हैं. इसके साथ ही मास्क लेते समय ही उसकी उपस्थिति लगायी जा रही है और कर्मियों के तापमान की स्क्रीनिंग भी की जा रही है, वहीं उनके कार्य स्थल को सेनिटाइज भी किया जा रहा है. वहीं रेलवे के पीआर आईएस सिद्दीकी ने बताया की रेलवे ने अपने सभी कर्मियों की सेहत का ध्यान रखा है.