ETV Bharat / state

कोर्ट परिसर हुआ लाल! पत्नी के गम में वकील(advocate) ने खुद को मारी गोली, मचा हड़कंप

जिला कोर्ट परिसर के बाहर एक वकील(advocate) की आत्महत्या(suicide) से हड़कंप मच गया. वकील ने खुद को गोली मार ली. लोगों ने बताया कि कोरोना के कारण उनकी पत्नी की मौत हो गई थी. इससे वे मानसिक रूप से परेशान(depression) चल रहे थे.

advocate suicide
वकील ने की खुदकुशी
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 1:18 PM IST

होशंगाबाद। होशंगाबाद के कोर्ट परिसर के बाहर वकील (advocate)आनंद दुबे ने अपनी टेबिल के पास खुद को गोली मारकर आत्महत्या (suicide) कर ली. अधिवक्ता आनंद दुबे काफी समय से मानसिक रूप से परेशान (depression) चल रहे थे. कोरोना की दूसरी लहर में उनकी पत्नी की मौत हो गई थी. तभी से आनंद दुबे मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे.

वकील ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी

शहर के नामी वकील (advocate) नोटरी आनंद दुबे ने कोर्ट परिसर के बाहर खुदकुशी (suicide) कर ली. उन्होंने अपने टेबल पर बैठकर खुद को गोली मार ली. घटना के बाद कोर्ट परिसर के बाहर हड़कंप मच गया.

advocate shot himself
कोर्ट परिसर हुआ लाल! पत्नी के गम में वकील ने खुद को मारी गोली

कोरोना की दूसरी लहर ने छी ली थी पत्नी

सुबह आनंद दुबे (advocate)अपनी गाड़ी से पीपल चौक स्थित अपने टेबल के पास आए थे. वे सुबह करीब 7 बजे यहां पहुंचें और कुछ ही देर बाद खुद को गोली (suicide) मार दी. करीब एक घंटे बाद शव (suicide) को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वकील(advocate) आनंद दुबे की पत्नी की कुछ माह पहले कोरोना काल में (corona death )निधन हो गया. परिवार में एक 13-14 साल का बेटा और बुजुर्ग मां है. भाई नागपुर में रहते हैं. पत्नी के निधन के बाद से ही वे तनाव (depression) में थे.

advocate suicides
वकील की खुदकुशी से कोर्ट में हड़कंप

60 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ा व्यक्ति, फिर लगाई छलांग, देखें VIDEO

मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट

एसडीओपी मंजू चौहान के मुताबिक मौके पर कोई सुसाइड नोट(suicide note) नहीं मिला है. हादसे के बाद पुलिस ने पिस्तौल(pistol) जब्त कर ली. पिस्तौल लाइसेंसी है या नहीं, इसकी पुलिस जांच कर रही है. घटनास्थल पर गोली के खाली खाेखे भी पुलिस को मिले हैं.

होशंगाबाद। होशंगाबाद के कोर्ट परिसर के बाहर वकील (advocate)आनंद दुबे ने अपनी टेबिल के पास खुद को गोली मारकर आत्महत्या (suicide) कर ली. अधिवक्ता आनंद दुबे काफी समय से मानसिक रूप से परेशान (depression) चल रहे थे. कोरोना की दूसरी लहर में उनकी पत्नी की मौत हो गई थी. तभी से आनंद दुबे मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे.

वकील ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी

शहर के नामी वकील (advocate) नोटरी आनंद दुबे ने कोर्ट परिसर के बाहर खुदकुशी (suicide) कर ली. उन्होंने अपने टेबल पर बैठकर खुद को गोली मार ली. घटना के बाद कोर्ट परिसर के बाहर हड़कंप मच गया.

advocate shot himself
कोर्ट परिसर हुआ लाल! पत्नी के गम में वकील ने खुद को मारी गोली

कोरोना की दूसरी लहर ने छी ली थी पत्नी

सुबह आनंद दुबे (advocate)अपनी गाड़ी से पीपल चौक स्थित अपने टेबल के पास आए थे. वे सुबह करीब 7 बजे यहां पहुंचें और कुछ ही देर बाद खुद को गोली (suicide) मार दी. करीब एक घंटे बाद शव (suicide) को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वकील(advocate) आनंद दुबे की पत्नी की कुछ माह पहले कोरोना काल में (corona death )निधन हो गया. परिवार में एक 13-14 साल का बेटा और बुजुर्ग मां है. भाई नागपुर में रहते हैं. पत्नी के निधन के बाद से ही वे तनाव (depression) में थे.

advocate suicides
वकील की खुदकुशी से कोर्ट में हड़कंप

60 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ा व्यक्ति, फिर लगाई छलांग, देखें VIDEO

मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट

एसडीओपी मंजू चौहान के मुताबिक मौके पर कोई सुसाइड नोट(suicide note) नहीं मिला है. हादसे के बाद पुलिस ने पिस्तौल(pistol) जब्त कर ली. पिस्तौल लाइसेंसी है या नहीं, इसकी पुलिस जांच कर रही है. घटनास्थल पर गोली के खाली खाेखे भी पुलिस को मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.