होशंगाबाद। होशंगाबाद के कोर्ट परिसर के बाहर वकील (advocate)आनंद दुबे ने अपनी टेबिल के पास खुद को गोली मारकर आत्महत्या (suicide) कर ली. अधिवक्ता आनंद दुबे काफी समय से मानसिक रूप से परेशान (depression) चल रहे थे. कोरोना की दूसरी लहर में उनकी पत्नी की मौत हो गई थी. तभी से आनंद दुबे मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे.
वकील ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी
शहर के नामी वकील (advocate) नोटरी आनंद दुबे ने कोर्ट परिसर के बाहर खुदकुशी (suicide) कर ली. उन्होंने अपने टेबल पर बैठकर खुद को गोली मार ली. घटना के बाद कोर्ट परिसर के बाहर हड़कंप मच गया.
कोरोना की दूसरी लहर ने छी ली थी पत्नी
सुबह आनंद दुबे (advocate)अपनी गाड़ी से पीपल चौक स्थित अपने टेबल के पास आए थे. वे सुबह करीब 7 बजे यहां पहुंचें और कुछ ही देर बाद खुद को गोली (suicide) मार दी. करीब एक घंटे बाद शव (suicide) को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वकील(advocate) आनंद दुबे की पत्नी की कुछ माह पहले कोरोना काल में (corona death )निधन हो गया. परिवार में एक 13-14 साल का बेटा और बुजुर्ग मां है. भाई नागपुर में रहते हैं. पत्नी के निधन के बाद से ही वे तनाव (depression) में थे.
60 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ा व्यक्ति, फिर लगाई छलांग, देखें VIDEO
मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट
एसडीओपी मंजू चौहान के मुताबिक मौके पर कोई सुसाइड नोट(suicide note) नहीं मिला है. हादसे के बाद पुलिस ने पिस्तौल(pistol) जब्त कर ली. पिस्तौल लाइसेंसी है या नहीं, इसकी पुलिस जांच कर रही है. घटनास्थल पर गोली के खाली खाेखे भी पुलिस को मिले हैं.