होशंगाबाद। पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के एडीआरएम गौरव सिंह ने इटारसी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज निर्माण कार्य जायजा लिया. इसके अलावा न्यूयार्ड में सेफ्टी के हिसाब से किए गए ज्वाइंट्स का निरीक्षण भी. जबकि दुर्घटना राहत वैन का बेहतरीन काम देखकर टीम को पांच हजार का अवार्ड भी दिया.
![ADRM inspected railway junction Itarsi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-hos-04adrm-pkg-mpc10061_01072020210245_0107f_1593617565_997.jpg)
करीब दो घंटे तक एडीआरएम नए रनिंग रूम, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, एफओबी समेत अन्य कार्यों को देखा और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. एडीआरएम ने मेडिकल राहत वैन के बेस्ट मैंटनेनेंस को सराहा और डिप्टी एसएस केसी गुप्ता को बधाई देते हुए कैश अवार्ड दिया. एडीआरएम ने स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए जरुरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर काम में लगे कर्मचारियों की तारीफ भी की.