ETV Bharat / state

गल्ले की दुकान पर प्रशासन की छापेमार कार्रवाई, 257 कट्टी पीडीएस चावल जब्त - public distribution system'

होशंगाबाद के सोहागपुर तहसील में प्रशासन ने छापेमार कार्रवाई करते हुए गल्ले की दुकान से 257 कट्टी पीडीएस के चावल जब्त किए हैं. इस पूरी कार्रवाई को तहसीलदार और नगर एवं खाद्य अधिकारी ने अंजाम दिया है.

Administration seized 257 katti PDS rice
प्रशासन ने 257 कट्टी पीडीएस के चावल किए जब्त
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 3:07 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 3:25 PM IST

होशंगाबाद। जिले के सोहागपुर तहसील में तहसीलदार और निगम एवं खाद्य अधिकारी ने एक गल्ले की दुकान पर छापेमार कार्रवाई की है. जिसके तहत ट्रक में लोड हो रहा 257 कट्टी चावल जब्त किया गया है. जब्त चावल पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (पीडीएस) का बताया जा रहा है, जिसकी जांच विभाग कर रहा है. कार्रवाई के दौरान पकड़े गए ट्रक और चावल को थाने में रखा गया है.

प्रशासन ने 257 कट्टी पीडीएस के चावल किए जब्त

वहीं दुकानदार मनीष साहू का कहना है कि जब्त चावल पीडीएस का नहीं है. विभाग ने प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को भेजा दिया है. जांच के बाद ही पता लगेगा कि चावल पीडीएस का है या नहीं. इस घटना के बाद गल्ला व्यापारियों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि जब्त किए गए चावल का वजन 12 हजार 850 किलो है. शासकीय उचित मूल्य की दुकान से चावल गल्ले की दुकान में कैसे पहुंचा, इसकी भी जांच की जा रही है.

होशंगाबाद। जिले के सोहागपुर तहसील में तहसीलदार और निगम एवं खाद्य अधिकारी ने एक गल्ले की दुकान पर छापेमार कार्रवाई की है. जिसके तहत ट्रक में लोड हो रहा 257 कट्टी चावल जब्त किया गया है. जब्त चावल पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (पीडीएस) का बताया जा रहा है, जिसकी जांच विभाग कर रहा है. कार्रवाई के दौरान पकड़े गए ट्रक और चावल को थाने में रखा गया है.

प्रशासन ने 257 कट्टी पीडीएस के चावल किए जब्त

वहीं दुकानदार मनीष साहू का कहना है कि जब्त चावल पीडीएस का नहीं है. विभाग ने प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को भेजा दिया है. जांच के बाद ही पता लगेगा कि चावल पीडीएस का है या नहीं. इस घटना के बाद गल्ला व्यापारियों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि जब्त किए गए चावल का वजन 12 हजार 850 किलो है. शासकीय उचित मूल्य की दुकान से चावल गल्ले की दुकान में कैसे पहुंचा, इसकी भी जांच की जा रही है.

Intro:होशंगाबाद जिले के सुहागपुर तहसील में तहसीलदार व निगम व खाद्य अधिकारी ने सुहागपुर की एक दुकान पर छापा मार कार्रवाई के दौरान ट्रक में लोड हो रहा है 257 कट्टी चावल जब किया है यह चावल पीडीएस का बदला जा रहा है जिसकी जांच विभाग द्वारा की जा रही है कार्रवाई के दौरान पकड़े गए ट्रक और माल को थाने में रखा गया है।Body:सोहागपुर के गल्ला व्यापारी मनीष् साहू की स्टेट बैंक के पास दुकान है वहां से एक ट्रक में 257 कट्टी चावल की लोड की जा रही थी जिसकी सूचना मिलने के बाद तहसीलदार व निगम व खाद्य अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर ट्रक और चावल को जब्त है। हालांकि दुकानदार का कहना है कि यह गेहूं पीडीएस का नहीं है विभाग ने प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को भेजा गया है जांच के उपरांत ही यह तय हो पाएगा कि यज्ञ चावल पीडीएस का है या नहीं।Conclusion:इस घटना के बाद गल्ला व्यापारियों में हड़कंप मच गया जबकि गए चावल का 12850 किलो वजन बतलाया जा रहा है। शासकीय उचित मूल्य की दुकान से यह चावल यह कैसे पहुंचा जिस की भी जांच की जा रही है।
बाईट
शिव शंकर व्यास निगम व खाद अधिकारी
Last Updated : Jan 10, 2020, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.