होशंगाबाद| जिले में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत सब्जी व्यापारियों को उनकी जगह से हटाया है. प्रशासन की कार्रवाई से व्यापारियों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई जिसके विरोध में सब्जी व्यापारियों ने स्टेट हाईवे पर चक्काजाम कर दिया. प्रशासन ने करोड़ों की लागत से सब्जी मंडी का निर्माण कराया है, लेकिन फुटकर व्यापारी मंडी दूर होने के चलते नहीं जाते हैं. पिछले 1 माह से सब्जी व्यापारी और प्रशासन के बीच विवाद चल रहा है.
प्रशासन का कहना है कि करोड़ों की लागत से सब्जी मंडी का निर्माण कराया गया तो रोड पर बैठकर सब्जी क्यों बेचना. वहीं व्यापारियों का कहना है कि मंडी में सुविधाएं नहीं पहुंचाई गईं हैं. दरअसल प्रशासन ने सब्जी फुटकर व्यापारियों की सब्जियां जब्त कर ली, जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसी बात से नाराज व्यापारी रोड पर बैठ गए, जिससे करीब एक घंटे तक रोड पर जाम लगा रहा.